जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र स्थित एरा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्र सुधीर पाल ने छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। वह ट्रांसपोर्टर पिता व पीजीआई में नर्स मां का इकलौता बेटा था। छात्र की खुदकुशी से कॉलेज में हड़कंप मच गया। प्रबंधन ने पुलिस को फोन करने के साथ तहकीकात की।
पता चला कि छात्र पहला पीरियड खत्म होने के बाद खिड़की खोलकर बालकनी में पहुंचा और छलांग लगा दी। सहपाठी व शिक्षकों ने उसे गुमसुम बताया। कॉलेज प्रबंधन ने पांच सदस्यीय टीम गठित करके जांच शुरू कराई। पुलिस भी खुदकुशी की वजह का पता लगाने में जुटी है। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस से जांच की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पीजीआई थाने के हैवतमऊ मवैया स्थित दुर्गापुरी निवासी सुधीर पाल एरा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह रोजाना की तरह सुबह हॉस्टल से कॉलेज पहुंचा, लेकिन छठी मंजिल स्थित कक्षा में पीछे बैठा था। पहला पीरियड खत्म हुआ और कक्षा में बैठे छात्र दूसरा पीरियड शुरू होने का इंतजार कर रहे थे।
सुबह करीब 10:05 बजे सुधीर खिड़की खोलकर बालकनी में गया और छलांग लगा दी। प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देने के एंबुलेंस चालक पंचानन की मदद से उसे ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। माता-पिता व परिवार के अन्य लोग पहुंचे। रायबरेली के बछरावां थाने के हसनगंज के मूल निवासी सुधीर की मां प्रेमा देवी पीजीआई में स्टाफ नर्स और पिता धर्मेंद्र पाल ट्रांसपोर्टर हैं।