Thursday - 11 January 2024 - 8:00 AM

NEET 2020: एडमिट कार्ड को लेकर NTA ने दी ये जानकारी

जुबली न्यूज़ डेस्क

नीट 2020 परीक्षा 26 जुलाई 2020 और जेईई मेन 18-23 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी। अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या एनटीए ने कहा है कि 26 जुलाई को होने वाली NEET परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखें जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी की जाएंगी।

NTA के मुताबिक परीक्षा से 15 दिन पहले नीट 2020 के एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों की जानकारी NTA (www.nta.ac.in) और NEET (ntaneet.nic.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : क्या कोरोना बदल देगा राजनीति की दिशा ?

NEET या नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट देशभर में चिकित्सा और इसे संबद्धित पाठ्यक्रमों में अंडर ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। अभी, NEET एकमात्र अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है, जो मेडिकल में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।

NEET UG 2020 की परीक्षा पहले 3 मई 2020 को होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण उतपन्न हुई परिस्थितियों के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद NTA ने तय किया कि NEET 2020 की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

NTA ने एक बयान में कहा कि एनटीए और NEET (UG) -2020 की आधिकारिक वेबसाइटों पर परीक्षा के आयोजन से 15 दिन पहले एडमिट कार्ड, जिन पर रोल नंबर और परीक्षा केंद्रों की जानकारी होगी उन्हें डाउनलोड करने की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

NTA के महानिदेशक डॉ। विनीत जोशी ने एक बयान में कहा, ”उम्मीदवार और उनके माता-पिता अपडेट्स के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट को नियमित रूप से चैक करते रहें”। NEET (UG) -2020 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta।ac।in पर मेल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जब सचिन से मिलने के लिए मां को रिसीव करना भूल गई अंजली

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन का असर: गिरा सोने का आयात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com