Monday - 29 January 2024 - 12:32 PM

पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए अब UP ने कसी कमर, चला कैंपेन

जुबिली ब्यूरो

लखनऊ। जल ही जीवन है, अक्सर इस बात को लेकर चर्चा होती है। जल बचाने के लिए कहा जाता है। बूंद-बूंद समंदर है। जल संरक्षण करने के लिए समय-समय पर लोगों को जागरुक भी किया जाता है, लेकिन मौजूदा समय में भूजल की आड़ में जल का दोहन किया जा रहा है। इस वजह से जल संकट से भारत को जूझना पड़ रहा है। आलम तो यह है कि पाताल से निकलने वाला पानी भी अब खराब हो चुका है।

बोरिंग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि जमीन से निकलने वाला पानी का जलस्तर गिर रहा है। इसी को ध्यान में रखकर वॉटर एड द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर # waterwiselucknow ने जल को बचाने के लिए एक कैंपन की शुरुआत लखनऊ में सोमवार को की गई है। इस कैंपन से कई नामी-गिरामी लोग जुड़े हैं।

पिछले कई दशकों से जल को बचाने के लिए लड़ रहे आबिद सुरती (विख्यात कार्टुनिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता) ने वाटर वाइज लखनऊ की तारीफ करते हुए कहा कि ये एक अच्छा कदम है। उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने लोगों को पानी के बचाने के लिए जागरुक किया है।

उन्होंने कहा आज पूरा विश्व जल संकट जैसी जटिल समस्या से जूझ रहा है। आबादी बढऩे से पानी की खपत भी बढ़ गई है लेकिन मौजूदा समय में पानी उतनी मात्रा में मौजूद नहीं है। आबिद सुरती ने लोगों को बताया कि हमें जल संरक्षण के लिए स्वयं को आगे लाना होगा, हम अगर जल संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य मानकर इसे समुदाय को जागरूक करने का प्रण ले लें तो पैसे की समस्या समाने नहीं आने वाली है।

कहीं न कहीं से इस नेक काम के लिए आपको मदद मिल जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस महेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने पानी बचाने एवं भूजल रिचार्ज के लिए विभिन्न जगहों पर बिना पैसे लिए लोगों द्वारा श्रमदान के माध्यम से ही किया है, इसी कड़ी में उन्होंने भूजल रिचार्ज के कई तकनीकों को साझा किया और लोगों से अपील की वे भी अपने घरों एवं सस्थानों में वर्षा जल संचयन की तकनीकों का इस्तेमाल करें और भविष्य में होने वाले जल संकट के लिए अभी से तैयारी करें जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना न करना पड़े।

इस अभियान में मुख्य अतिथि आईपीएस महेन्द्र मोदी (डीजी, विशेष सेल, लखनऊ), आबिद सूरती (सामाजिक कार्यकर्ता) के साथ अन्य 175 लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने पानी संरक्षण पर समुदाय के विभिन्न लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी जिम्मेदारी को भली भॉति निभाने का वादा किया।

फारुख रहमान खान (क्षेत्रीय प्रबन्धक वॉटर एड, लखनऊ) ने # waterwiselucknow अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हम सभी जानते है कि हमारी सेहत के लिए साफ पानी कितना महत्वपूर्ण है और हमारे पीने वाला पानी कितना कम है, लेकिन हम जब घर की सफ ाई, गाड़ी की धुलाई व अन्य घरेलू कार्य कर रहे होते हैं तो हम यह भूल जाते हैं कि हम जो पानी बरबाद किये जा रहे हैं भविष्य में उसकी वजह से हमारे आने वाली पीढ़ी को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इस अभियान के माध्यम हम लोगों को पानी को जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करने व नलों के लिकेज का समय पर ठीक करने, वर्षा जल संचयन व पानी के पुन: उपयोग के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे, जिससे हम पानी संरक्षण हेतु लोगों को जिम्मेदारी का अहसास दिला पायें।

इस अवसर पर जयंत कृष्णा, आर.एस. सिन्हा, डॉ. वाई.बी. कौशिक, ज्योत्सना हबिबुल्ला, जुबिली पोस्ट के एडीटर इन चीफ डॉ. उत्कर्ष सिन्हा, डॉ गोपाल सिन्हा, डॉ वेन्कटेष, माध्वी कुकरेजा, साबरा हबीब, विज्ञान फाउण्डेशन लखनऊ, वात्सल्य, फीड फाउण्डेशन, दस्तक मंच सहित विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com