Sunday - 7 January 2024 - 12:54 PM

आम आदमी की सीएम योगी से होगी अब सीधी बात

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार की दूसरी पारी में सोमवार चार अप्रैल से एक बार फिर अपने कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर जनता दरबार की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस शुरुआत से आम आदमी एक बार फिर सूबे के मुखिया के सामने सीधे अपनी फ़रियाद पहुंचा सकेगा.

सोमवार (चार अप्रैल) से शुरू होने वाले इस जनता दरबार में मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे से अपने दरवाज़े पर आने वाले फरियादियों की बात सुनेंगे लेकिन जब मुख्यमंत्री लखनऊ में मौजूद नहीं रहेंगे उस दिन उनकी जगह पर योगी सरकार में मंत्री अजीत पाल और बलदेव सिंह औलख जनता की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के आदेश सम्बंधित विभाग को देंगे. मुख्यमंत्री आवास पर चलने वाले जनता दरबार को कोरोना महामारी की वजह से बंद कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से रोजाना जनता से मुलाक़ात करने और उनकी समस्याएं दूर करने का आदेश दिया हुआ है लेकिन अगर पुलिस व प्रशासन जनता की शिकायतों को दूर नहीं करता है तो ऐसे लोग सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सीधे अपने मुखिया से अपनी फ़रियाद सुना सकते हैं.

योगी आदित्यनाथ जब गोरखपुर में सांसद थे तब वह गोरखपुर में जनता दरबार लगाते थे और लोगों की समस्याओं का निराकरण पुलिस व प्रशासन से करवाते थे.

यह भी पढ़ें : योगी के इस फरमान से उड़ जायेंगी मंत्रियों और अफसरों की नींद

यह भी पढ़ें : इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से यूपी को क्या देने जा रहे हैं सीएम योगी

यह भी पढ़ें : क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए योगी सरकार ने उठाया यह कदम

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com