Thursday - 11 January 2024 - 8:15 PM

तो अब आतंकी ख़त्म करेंगे भ्रष्टाचार !

न्यूज़ डेस्क। 

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने रविवार को कारगिल में भाषण के दौरान कहा कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए। सत्यपाल मलिक ने कहा कि यही लोग राज्य को लूट रहे हैं।

मलिक ने कहा कि भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाह ही राज्य को लूट रहे हैं, इसलिए आतंकियों को इनकी हत्या करनी चाहिए, ना कि पुलिसवालों की और आम नागरिकों की।

बता दें कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान कई बार सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर चुके हैं। इस साल जनवरी में मलिक अचानक सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकी मारा जाता है तो उन्हें दुख होता है, इससे सिर्फ पुलिस के हिसाब से उपलब्धि बढ़ी है।

उन्होंने कहा था, ‘पुलिस अपना काम बहुत अच्छे से कर रही है लेकिन अगर एक भी जान जाती है, अगर वो आतंकी की भी क्यों न हो तो मुझे तकलीफ होती है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन जून 2018 में लगाया गया था, जब बीजेपी ने प्रदेश में गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और पीडीपी नीत सरकार अल्पमत में आ गई थी।

इसके बाद दिसंबर 2018 में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि को छह महीने बढ़ाने का प्रस्ताव किया था।

यह भी पढ़ें : राहुल वाली गलती तो नहीं दोहराएंगी प्रियंका

यह भी पढ़ें : मुसलमानों के एनकाउंटर का नया तरीका है मॉब लिंचिंग !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com