Sunday - 7 January 2024 - 6:55 AM

अब नेशनल सीरीज अंडर 18 टेनिस टूर्नामेंट में खेलने को प्रणव मिश्रा तैयार

  • यूपी के इस खिलाड़ी की शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखने पर निगाह

लखनऊ। हाल ही में हुए दो आइटा टूर्नामेंट में लगातार तीन खिताब जीतने वाले 15 साल के प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी प्रणव मिश्रा की निगाह आने वाले समय में अपनी तैयारियों को धार देना और अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखने पर है। प्रणव मिश्रा अब झज्जर (हरियाणा) में 10 से 15 जुलाई तक होने वाले जॉयगांव नेशनल सीरीज अंडर 18 टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर प्रैक्टिस करने वाले यूपी के उभरते हुए इस टेनिस खिलाड़ी ने तब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने हाल ही में खेले गए कुछ अन्य टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ियों को धूल चटाई थी। वैसे उनका परिवार सीमित संसाधनो के बावजूद प्रणव को पूरा सपोर्ट कर रहा है। हालांकि उनके सामने आर्थिक संकट भी है और उन्हें अपने खेल को आगे बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर आर्थिक मदद की दरकार है।

प्रणव मिश्रा ने गत 27 मई से 3 जून तक लखनऊ में आयोजित आइटा सीएस 7 टेनिस टूर्नामेंट में अंडर-16 एकल वर्ग का खिताब जीता। वहीं अंडर-18 डबल्स में कड़ी टक्कर के बाद उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा था।

इसके बाद प्रणव ने जीरखपुर, चंडीगढ़ (पंजाब) में आल इंडिया सीएस 7 (अंडर-16 व अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट में दोहरे खिताब जीत अपनी धाक जमा दी। उन्होंने गत 12 से 16 जून तक आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर-16 एकल और अंडर-18 युगल के खिताब अपने नाम किए।

यहीं नहीं उन्होंने पिछले दो महीने में खेले गए कुछ नेशनल टूर्नामेंट में अंडर-16 व अंडर-18 में भारत के शीर्ष 15 खिलाड़ियों में शुमार कर्नाटक के जेसन माइकल डेविड, हरियाणा के ध्रुव सचदेवा और हरियाणा के ही निशांत कुमार हरियाणा को मात दी थी।

वर्तमान में गोमतीनगर स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी में लक्ष्मण अवार्डी कोच अंतर्राष्ट्रीय कोच कमलेश शुक्ला से प्रशिक्षण ले रहे प्रणव मिश्रा बहराइच के एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आते है और इनके पिता आदिदेव मिश्रा जीवन यापन के लिए निजी नौकरी के साथ खेती भी करते है। हालांकि प्रणव की आंखों में भारतीय टीम में जगह बनाने का सपना पल रहा है। इसके लिए लगातार कड़ी मेहनत भी कर रहे प्रणव मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय टेनिस के फलक पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहते है।

प्रणव मिश्रा के अनुसार झज्जर (हरियाणा) में होने वाला जॉयगांव नेशनल सीरीज अंडर 18 टेनिस टूर्नामेंट इस आयु वर्ग का काफी बड़ा टूर्नामेंट है और वहां मुझे कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ने में कामयाब रहूंगा।

प्रणव पिछले वर्ष लखनऊ में हुई एशियन रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता में युगल के उपविजेता रहे थे। साफ्ट टेनिस के भी उम्दा खिलाड़ी प्रणव मिश्रा ने पिछले साल हुई 17वीं जूनियर नेशनल साफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में बालक एकल का भी कांस्य पदक जीता था।

प्रणव मिश्रा के कोच कमलेश शुक्ला बताते है कि प्रणव आने वाले समय में उत्तर प्रदेश टेनिस का उभरता हुआ सितारा हो सकता है। हम उसे पूरी सुविधा दे रहे है लेकिन अब उसे खेल को और बेहतर बनाने के लिए आइटा टेनिस टूर्नामेंट में लगातार हिस्सा लेना होगा ताकि वो अपनी रैंकिंग के साथ अपना खेल भी सुधार सके।

हालांकि इन टूर्नामेंट में जाने के लिए काफी ज्यादा खर्च होगा। उन्होंने कहा कि प्रणव को इन टूर्नामेंट में खेलने के लिए प्रायोजन की जरुरत है। ऐसा होने पर प्रणव का अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का सपना साकार होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com