जुबिली स्पेशल डेस्क
बांग्लादेश में पिछले कई दिनों की सियासी उठापटक के बाद अंतरिम सरकार को लेकर फैसला कर लिया गया है। बांग्लादेश से मिली जानकारी के अनुसार नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सभी तैयार हो गए है और उनको इस पद के लिए चुन लिया गया है। देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में एक बैठक के दौरान उनके नाम पर फैसला लिया गया है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मीटिंग में आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए।