Sunday - 28 May 2023 - 9:01 PM

अमित शाह के बाद कौन बनेगा बीजेपी अध्यक्ष

न्‍यूज डेस्‍क 

लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच नई मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह अब मोदी सरकार में नंबर दो की हैसियत से गृह मंत्री हो सकते हैं, जबकि मोदी सरकार के मौजूदा गृहमंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री हो सकते हैं। इसके अलावा अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को मात देने वाली स्‍मृति ईरान का भी सरकार में कद बढ़ सकता है।

 

मोदी मंत्री मंडल की चर्चा  के बीच नए बीजेपी अध्‍यक्ष की चुनौती भी आलाकमान के सामने आ गई है। अमित शाह का विकल्‍प ढूंढना बड़ी चुनौती होगी।

माना जा रहा है कि संघ ऐसे नेता को अध्‍यक्ष पद पर बैठाना चाहते है जो संघ और बीजेपी में समन्‍वय बनाए रखे। साथ ही अमित शाह की तरह संगठन को भी मजबूत करे।

बीजेपी सूत्रों की माने तो बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय पेट्रालियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई नेताओं का नाम बीजेपी अध्‍यक्ष पद की रेस में है।

 

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com