Friday - 19 January 2024 - 4:43 PM

NZ Vs IND 1st Test : हार टालना है तो इनसे हैं आस

स्पेशल डेस्क

वेलिंगटन। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के पांच विकेट लेने के बावजूद विश्व की नंबर एक टीम भारत मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को भी परेशानी में नजर आई।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत अब भी न्यूजीलैंड की पहली पारी के आधार पर इस मैच में 39 रन पीछे है। भारत के केवल छह विकेट शेष रह गए है। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 348 रन पर खत्म हुई। इस तरह से कीवियों ने भारत पर 183 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली।

जवाब में मैच के तीसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में निराश किया है और उसके चोटी के चार बल्लेबाज केवल 144 रन के स्कोर पर ही चलते बने।

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ही क्या माही के लिए भी बंद हुए दरवाजे !

ऐसे में भारत को अगर मुकाबले में बने रहना है तो नाबाद बल्लेबाजों उपकप्तान अजिंक्या रहाणे और हनुमा विहारी को रन बनाना होगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद अजिंक्य रहाणे 67 गेंदों में 24 और हनुमा विहारी 70 गेंदों में 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

हालांकि भारतीय बल्लेबाज खासकर विराट कोहली, पुजारा व पृथ्वी शॉह एक बार फिर सस्ते में ढेर हो गए है। दूसरी पारी में पृथ्वी शॉह कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 14 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर टॉम लेथम को अपना कैच के बैठे।

यह भी पढ़ें : Ranji Trophy : कप्तान बदले, कोच बदले पर रिजल्ट जीरो

हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पुजारा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन पुजारा पहली पारी की तरह दूसरी पारी में 11 रन के स्कोर ट्रेंट बोल्ट ने क्लीन बोल्ड कर भारत को तगड़ा झटका दिया।

वहीं, मयंक अग्रवाल 99 गेंदों में 58 रन की पारी खेलकर भारत को बड़ी राहत दी लेकिन कोहली 43 गेंदों में 19 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर वाटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। उनके आउट होने से भारतीय टीम पर हार का खतरा भी जरूर मंडराने लगा है।

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम तीसरे दिन के कल के स्कोर पांच विकेट पर 215 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसकी पूरी टीम 348 रन का स्कोर पर ढेर हो गई।

भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने 22.2 ओवर में 68 रन देकर 5 विकेट चटकाये जबकि आर अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। शमी व बुमराह को क्रमश: एक-एक विकेट मिले।

 

 

 

 

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com