जुबिली न्यूज डेस्क
न्यूजीलैंड में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न की पार्टी ने शनिवार को बड़ी जीत हासिल की है।
अभी तक के आए नतीजों में आर्डर्न की लेबर पार्टी को 49 फीसदी मत मिले हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो न्यूजीलैंड की राजनीति में दुर्लभ बहुमत हासिल कर लेंगी। फिलहाल अधिकतर मत गिने जा चुके हैं।
न्यूजीलैंड की विपक्षी मध्य-पंथी नेशनल पार्टी को अब तक 27 फीसदी वोट मिले हैं और पार्टी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
पहले ये चुनाव सितंबर में होने वाला था पर कोरोना महामारी की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया था।
नेशनल पार्टी की नेता जूडिथ कॉलिंस ने प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न को मुबारकबाद दे दी है।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड में अब एक भी कोरोना का मरीज नहीं
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते न्यूजीलैंड में टला चुनाव
चुनाव आयोग के अनुसार लेबर पार्टी को 49 प्रतिशत, नेशनल पार्टी को 27 प्रतिशत और ग्रीन और एक्ट न्यूजीलैंड पार्टी को 8-8 प्रतिशत वोट मिले हैं।
चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए पीएम आर्डर्न ने कहा, “न्यूजीलैंड ने लेबर पार्टी को पचास सालों में सबसे बड़ा समर्थन दिया है। हम आपके समर्थक को हल्के में नहीं लेंगे। मैं ये वादा करती हूं कि हमारी पार्टी न्यूजीलैंड के हर नागरिक के लिए काम करेगी।”
यह भी पढ़ें : बीजेपी में नहीं है ‘नेपोटिज्म’?
यह भी पढ़ें : इस ब्लड ग्रुप वालों को कोरोना वायरस से नहीं है ज्यादा खतरा
न्यूजीलैंड में 1996 में लागू हुई नई संसदीय प्रणाली (एमएमपी) के बाद से किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है, पर अबकी बार इतिहास बदल गया। ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि जेसिंडा आर्डर्न की पार्टी को 64 सीटें मिल सकती हैं।
चुनावों से पहले विश्लेषकों ने आर्डर्न की पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलने पर संदेह ज़ाहिर किया था। लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद सबके अनुमान धरे के धरे रह गए।
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड : महिला स्टाफ मेंबर से प्रेम संबंध रखना मंत्री को पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग करती ये महिलाएं बनी हीरो