Friday - 5 January 2024 - 5:56 PM

अयोध्या में दीपोत्सव से पहले योगी ने दी साधु-संतों को ये सलाह

न्यूज़ डेस्क

दीपावली के शुभ अवसर पर आज अयोध्या दीपोत्सव से जगमगाएगा। अयोध्या में लगातार तीसरे साल इस भव्य दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस बार सरयू नदी के तट पर योगी सरकार करीब 5,51000 दिए जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएगी। साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा।

अयोध्या में हो रहे इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।

इस बार अयोध्या में दीपोत्सव इस लिए भी खास है क्‍योंकि पिछले कई दशक से कोर्ट में चल रहे रामजन्‍म भूमि केस का अब फैसला आने की संभावना है, जिसको लेकर सभी की निगाहें अगले माह वाले फैसले पर टिकी हुई हैं। फैसले की गंभीरता को देखते हुए अयोध्‍या में धारा 144 लागू की गई है।

वहीं, दूसरी ओर फैसला आने से पहले सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने साधु-संतों को एक सलाह दी है। सीएम योगी ने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आए सभी साधु-संतों को मानना चाहिए। कोर्ट सबसे ऊपर है।

दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में शनिवार को सुबह दस से दो बजे तक भगवान श्रीराम के लीला चरित्र से जुड़ी झांकियों के साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर रामकथा पार्क जाएगी। इस यात्रा का अवलोकन सीएम योगी करीब चार बजे करेंगे।

इसके बाद शाम सात बजे से साढ़े सात बजे तक सभी घाटों और संपूर्ण अयोध्या में पांच लाख 51 हजार दीपों का प्रज्वलन किया जायेगा। दीप प्रज्वलन के साथ ही सीएम करीब 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीना भटनागर हैं, जोकि फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद हैं.

इसके अलावा अयोध्या में हो रही सात देशों की रामलीला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। सरकार ने इस पूरे कार्यक्रम इसे राज्य मेला घोषित कर दिया है, जिससे यह आगे भी निर्बाध गति से चलता रहे। यहां चल रही तैयारियों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रामनगरी में दो दिन दीपावली मनेगी।

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं घाट को सजा दिया गया है। भगवान राम की एक 15 फीट की फाइबर की प्रतिमा लगाई गई है, जिसे कई रंगों में रूप दिया गया है। घाटों को त्रेता युग की तरह चमकाया गया है।

भगवन राम की जो प्रतिमा बने गयी है उसमें उनके तीर को पीले कलर से बनाया गया है और उन्हें उनके मूर्त रूप में पूरा आकार देने की कोशिश की गई है। इस मूर्ति का उद्घाटन आज सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com