Tuesday - 30 July 2024 - 10:14 AM

दिल्ली की स्कूलों में क्लास 6 से 8 के लिए आई नई गाइडलाइंस

जुबिली न्यूज डेस्क

अप्रैल से दिल्ली के स्कूलों में नया सेशन 2024-25 शुरू होगा और दाखिले प्रक्रिया को लेकर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अकादमिक सत्र 2023-24 में शिक्षा निदेशालय ने क्लास 5 और 8 के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म कर दी थी, इसलिए क्लास 6 और 8 के लिए पॉलिसी रिवाइज की जाने की जरूरत है।

शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए यह गाइडलाइंस जारी की है। नए सेशन से क्लास 6 के दाखिले प्रक्रिया में कुछ असर पड़ेगा, क्योंकि दो बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स दाखिला लेंगे। क्लास 5 तक किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/सरकारी स्कूल से पढ़े स्टूडेंट या वो स्टूडेंट जो स्कूल नहीं गया है और उसे सीधे क्लास 6 में दाखिला चाहिए।

शिक्षा निदेशालय का कहना है कि ये बच्चे एक ही स्तर पर आ जाएं, इसके मापदंड तय किए गए हैं। जिस स्टूडेंट ने मान्यता प्राप्त स्कूल से क्लास 5 पढ़ी हो, यानी जो क्लास 5 में प्रमोट हुए हों या पास हए हों, उनकी मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट/माइग्रेशन सर्टिफिकेट के आधार पर किए जाएं।

जिस स्टूडेंट ने क्लास 5 किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से नहीं पढ़ी हो, मगर उम्र 10 से 12 साल है, वो राइट टु एजुकेशन एक्ट के तहत क्लास 6 में दाखिले के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट घर के आसपास के स्कूल में अप्लाई कर सकते हैं। क्लास नर्सरी से क्लास 5 और क्लास 7 और 8 के लिए दाखिले के नियम पहले जैसे ही रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com