Saturday - 13 January 2024 - 2:01 AM

अस्पताल पर हमले पर नेतन्याहू का दो टूक जवाब, बोले-इस्लामिक जिहाद का रॉकेट हुआ मिसफायर

जुबिली स्पेशल डेस्क

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। दरअसल दोनों तरफ से लगातार गोली बारी हो रही है। इन दोनों के बीच चल रहे तनाव और जंग से पूरी दुनिया परं डर और खतरा मंडरा रहा है।

अभी तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे ताकतवर देश उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा को अच्छा खासा समर्थन मिल रहा है।

इजरायल में नेतन्याहू की पार्टी की एक सांसद ने गाजा के खिलाफ सीधे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है। इस बीच हमास और इजरायल के बीच युद्ध में 4700 से ज्यादा लोगों की मौत हो आशंका जताई जा रही है।

मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है और इससे इंकार कर सकते है क्योंकि अभी तक कई जगहों पर मलबे में दबे लोगों को निकाला जाना बाकी है।

मंगलवार (17 अक्टूबर) को रात के करीब साढ़े 10 बजे हमास ने कहा कि इजरायल ने गाजा पट्टी के अस्पताल अल अहली पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस पूरी घटना पर इजरायल के तरफ से सफाई दी गई है। दरअसल देर रात हमास ने दावा किया कि इजरायली सेना ने गाजा के एक अस्पताल पर हमला कर दिया, जिसमें अबतक 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं हमास के दावे पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो टूक कहा है कि ये हमला इजरायल की तरफ से नहीं किया गया है बल्कि उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन ने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है, उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, न कि इजरायली सेना ने। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।

एक डेटा के मुताबिक पिछले शनिवार से शुरू हुए जंग में अब तक 3900 से ज्यादा की जान जा चुकी है। इनमें करीब 1,300 इजरायली और 2,670 फिलिस्तीनी नागरिक शामिल है।

अब जानकारी मिल रही हैकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बुधवार को इजराइल की युद्धकालीन एकजुटता यात्रा के बाद जॉर्डन की यात्रा करेंगे।किर्बी के मुताबिक है कि अम्मान में रहते हुए वह गाजा में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास से मिलेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com