Sunday - 10 November 2024 - 3:04 PM

नेहा कक्कड़ बनेंगी इस पंजाबी सिंगर की दुल्हनियां!

जुबिली न्यूज़ डेस्क

मुंबई। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। नेहा की शादी को लेकर काफी अफवाहें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

खबर है कि नेहा इस महीने 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संत के साथ सात फेरे लेने वाली हैं। हाल ही में नेहा का नया गाना ‘तारों के शहर’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ सन्नी कौशल नजर आए थे।

नेहा हमेशा सुर्खियों में रहती है। चाहे हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो, आदित्य नारायण से शादी का झूठा ड्रामा हो, सिंग‌िंग रियॉलिटी टीवी शो इं‌डियन आइडल में किसी कंटेस्टेंट की ओर से उनको किस कर लिया जाना हो। बता दें नेहा पहले भी आद‍ित्य नारायण के साथ शादी को लेकर सुर्ख‍ियां बटोर चुकी हैं। स्टेज पर शहनाई भी बज चुकी है।

ये भी पढ़े: रेट्रो स्पाई थ्रिलर ड्रामा से भरपूर है अक्षय की ये फिल्म

ये भी पढ़े: हाथरस के बहाने दल पहुंचे राजनीति चमकाने

दरअसल इस बात को हवा तब लगी जब नेहा ने हाल ही में एक पंजाबी गाने के बोल अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए थे। इस गाने के बोल थे- “आजा चल व्याह करवाइये लॉकडाउन विच कट हॉन खारचे”। जिसका मतलब था (लॉकडाउन में शादी कर लें, तो हम महामारी के कारण कम खर्च उठाएंगे। अब नेहा कक्कड़ के साथ इनके वीडियो इंस्टाग्राम पर आने लगे हैं।

ये भी पढ़े: हाथरस कांड: ‘साजिश’ के पीछे कौन, बीजेपी नेताओं के बयान संदिग्‍ध क्‍यों   

ये भी पढ़े: ATM का इस्तेमाल करते समय इस बात का जरूर रखें ध्यान वरना…

सिर्फ इस पोस्ट में ही नहीं, एक और वीडियो में रोहनप्रीत, नेहा की उंगली में अंगूठी डालते हुए दिख रहे हैं। ये वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। ये सब देख कर तो नेहा के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि नेहा जल्द ही शादी करने वाली हैं।

बता दें कि नेहा से जिनके संग शादी करने की बात हो रही है वो रोहनप्रीत सिंह हैं और वो पंजाबी सिंगर हैं। वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं। 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे। रोहनप्रीत सिंह इस साल रियलिटी टीवी शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में भी नजर आए थे।

खबर है कि दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत भी फाइनल हो चुकी हैं। हालांकि इस खबर पर कोई ऑफिश‍ियल कंफर्मेशन नहीं आया है। कहा जा रहा है कि ये शादी दिल्ली में होगी और कोरोना महामारी के कारण कम ही लोग इसमें शामिल होंगे। बता दें कि ‘आजा चल लॉकडाउन विच व्याह कराइए कट होन खरचे’ में दोनों एक साथ नजर आए थे।

ये भी पढ़े:DC Vs RCB : एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जंग

ये भी पढ़े: वायुसेना प्रमुख : दोनों फ्रंट पर युद्ध के लिए तैयार भारतीय सेना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com