Thursday - 11 January 2024 - 8:16 PM

WORLD CUP : इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर, न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

स्पेशल डेस्क

मैनचेस्टर। मैदान पर पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम से मिले 240 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 49.3 ओवर में ALL OUT होकर 221 रन ही बना पाई और विश्व कप से बाहर हो गई।

विश्व कप में पांच शतक लगा चुके भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मात्र एक रन बनाकर मैट हैनरी की दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर लैथम को कैच थमा बैठे। बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली से लोगों को उम्मीदें तो थी लेकिन वह भी एक रन पर पवेलियन लौट गए। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ट ने उन्हें अपनी गेंद का शिकार बनाते हुए एलबीडब्ल्यू आउट किया। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल भी मात्र एक रन बनाकर चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। वह भी हैनरी गेंद पर लाथम के हाथों कैच आउट हुए। दिनेश कार्तिक 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर निशम के हाथों कैच आउट हुए और इस दौरान भी हैनरी गेंदबाजी कर रहे थे। कार्तिक ने 25 गेंदों पर एक चौके की मदद से मात्र 6 रन ही बनाए।

वर्षा बाधा के बाद रिजर्व दिन खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप सेमी फाइनल मुकाबले में बुधवार को गेंदबाज़ों के संयमित प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन ही बना सकी है। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा और विराट कोहली व केएल राहुल पावेलियन लौट चुके हैं। समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में तीन विकेट खो दिया और स्कारे केवल पांच रन है। रोहित शर्मा केवल एक रन ही बना सके है जबकि विराट एक रन पर ढेर हो गए है तो केएल राहुल भी एक रन ही बना सके।

खेल रुकने के समय रॉस टेलर 67 और टॉम लाथम तीन रन बनाकर मैदान पर डटे हुए थे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाये। अगर मुकाबला दोबारा शुरू होता है तो अब अगर डकवर्थ लुईस नियम का सहारा लिया जा सकता है और तब वैसी स्थिति में भारत को 46 ओवर में 237 रन का टारगेट मिल सकता है।


टीम इंडिया को मिलेगा ये लक्ष्य –
46 ओवर्स, लक्ष्य 237 रन
40 ओवर्स, लक्ष्य 223 रन
35 ओवर्स, लक्ष्य 209 रन
30 ओवर्स, लक्ष्य 192 रन
25 ओवर्स, लक्ष्य 172 रन
20 ओवर्स, लक्ष्य 148 रन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com