लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अखिलेश यादव (63) के उम्दा अर्धशतक के बाद उपयोगी गेंदबाजी से एनडीबीजी क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में लाइफ केयर क्लब को रोमांचक मुकाबले में 22 रन से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर एनडीबीजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 152 रन का स्कोर बनाया। अखिलेश यादव ने 44 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 63 रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।
अभिषेक ने 28, संजय व मनदीप सिंह ने 16-16 एवं अंकित तलवार ने नाबाद 14 रन का योगदान किया। लाइफ केयर क्लब से अतुल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अजय व पिंटू गौतम को 1-1 विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर 19.3 ओवर में 130 रन ही बना सका और जीत से 22 रन दूर रह गया।
अनिल सिंह (38), आदित्य सिंह (16), अतुल सिंह (16) और अभिषेक मिश्रा (14) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एनडीबीजी से आजाद प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा व संजय ने 2-2 विकेट चटकाए। मनदीप सिंह, अंकित शर्मा व नदीम खान को 1-1 विकेट मिले।