जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव अगले साल 2024 में होने वाला है लेकिन उससे पहले कई राज्यों में विधान सभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस बीजेपी को अब पहले के मुकाबले कड़ी टक्कर दे रही है।
हाल में हुए चुनाव में बीजेपी को कई बार झटका लगा है। ऐसे में लोकसभा चुनाव इस बार एनडीए के लिए आसान नहीं होने जा रहा है।
वहीं एनडीए को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो गया है और उसका इंडिया नाम का गठबंधन मोदी सरकार की नींद जरूर उड़ा रहा है।
एनडीए बनाम इंडिया की जंग में कौन किसपर भारी पड़ेगा ये तो आने वाला वक्त बतायेंगा लेकिन उससे पहले दोनों ही अपने कुनबे को मजबूत करने में लगे हुए। विपक्ष के करीब 25 से ज्यादा दल एक साथ अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं तो दूसरी ओर एनडीए भी अपने पुराने साथियों को फिर से अपने साथ ले रहा है लेकिन चेन्नई से जो खबर आ रही है वो बीजेपी के लिए मुश्किलें जरूर पैदा कर सकता है।
दरअसल AIADMK ने बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया है। इसके साथ अब NDA से AIADMK अपना हाथ खींच लिया है। AIADMK के इस कदम के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर जश्न का माहौल है। AIADMK समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया है। AIADMK ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गठबंधन को तोड़ने का औपचारिक घोषणा की है।
इस दौरान पार्टी की ओर से कहा गया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अन्नादुराई और जयललिता की जानबूझकर आलोचना की थी। AIADMK ने सोमवार को एक औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से बाहर निकलने की घोषणा की और कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एक अलग मोर्चे का नेतृत्व करेगी।
लोकल मीडिया की माने तो NDA से अलग होने का फैसला AIADMK मुख्यालय में पार्टी प्रमुख एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।