Sunday - 14 January 2024 - 4:22 AM

एनसीपी प्रमुख के साथ हुई मुलाकात पर क्या बोले अमित शाह

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ मुलाकात की। इन तीनों की मुलाकात की खबरों ने एक बार सियासी माहौल में गर्मी पैदा कर दी है।

एक तरफ एनसीपी इस मुलाकात की खबरों को बेबुनियाद बता रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने इस मुलाकात को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही अमित शाह ने इस मुलाकात के सवाल पर कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर गृह मंत्री देश के किसी बड़े नेता से मिल रहे हैं, तो ये देश को बताना चाहिए। यह जानना देश की जनता का हक बनता है। इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पूछा कि अगर गृह मंत्री किसी बड़े नेता से मिलते हैं, तो देश को जानने का हक है कि उनके बीच क्या बात हुई। वहीं खबर के सामने आने के बाद एनसीपी इसे खारिज कर रही है।

उधर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गुप्त इस मुलाकात की खबर को लेकर बताया कि, गुजरात के एक न्यूज पेपर में खबर छपी है कि शरद पवार साहब और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से मुलाकात की। इस तरह की अफवाहें पिछले दो दिनों से उड़ रही हैं, लेकिन ऐसी कोई भी मुलाकात दोनों के बीच नहीं हुई है।

इसके अलावा इन खबरों पर विराम लगाने की कोशिश करते हुए नवाब मलिक ने भाजपा पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ही मुलाकात को लेकर अफवाह फैला रही है। दोनों के बीच कोईभी मुलाकात नहीं हुई है। शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल जयपुर से सीधे मुंबई आए थे।

बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल शुक्रवार शाम अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद दोनों गांधीनगर गए। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने गांधीनगर में कुछ गुप्त मुलाकातें कीं हैं। पवार और शाह के बीच हुई मुलाकात की खबरों को उस वक्त और बल मिल गया था, जब अमित शाह ने इस मुलाकात के सवाल पर कहा कि सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़े :  ऐसे बचाएं त्वचा को रंगों के नुकसान से

ये भी पढ़े :  पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com