स्पेशल डेस्क
भारतीय जूडो महासंघ और यूपी जूडो एसोसिएशन की देखरेख में रविवार से जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप केडी सिंह बाबू स्टेडियम के मल्टी परपज हाल में शुरू होगी. पांच दिसंबर तक चलने वाली चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों और ऑफिशियल को मिलाकर 600 लोग शामिल होंगे।
यहां की टीम होगी शामिल
आंध्र प्रदेश, असोम, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, झारखंड, जम्मू एंड कश्मीर, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, उड़ीसा, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमें प्रतियोगिता में भाग लेगी. चैंपियनशिप के दौरान कई इंटरनेशनल प्लेयर्स यहां पर दिखाई पड़ेंगे।
सोहन और पायल होंगे कप्तान
चैंपियनशिप में 15-21 साल तक के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनिशप में गल्र्स और ब्वॉयज के 8-8 भार वर्ग के मुकाबले शामिल होंगे। एक कार्यक्रम में जूडो चैंपियनशिप के बारे में जानकारी यूपी जूडो एसोसिएशन की सचिव आयशा अंजार ने दी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की टीम घोषित की गई।उत्तर प्रदेश की जूनियर मेन टीम की कमान सोहन सिंह और girls टीम की कप्तान पायल होंगी।
टीम इस प्रकार है:-
boys टीम
- 55 किग्रा-सोहन सिंह-मथुरा
- 60 किग्रा-विवेक यादव-वाराणसी
- 66 किग्रा-सुमित यादव-मुरादाबाद
- 73 किग्रा-आकाश यादव-हापुड़
- 81 किग्रा- सूर्यांश ठाकुर-मुरादाबाद
- 90 किग्रा-विधान कुमार-मुरादाबाद
- 100 किग्रा- आलोक पाण्डेय-मुरादाबाद
- 100 किग्रा-रोहन विश्नोई- मुरादाबाद
- कोच- दिलशाद सिद्दीकी
girls टीम
- 44 किग्रा-इकरा मलिक- गाजिय़ाबाद
- 48 किग्रा-नेहा यादव-: गाजिय़ाबाद
- 52 किग्रा-प्रिया दिवाकर- मुरादाबाद
- 57 किग्रा-पायल प्रजेश- सहारनपुर
- 63 किग्रा-अनु सैनी-मेरठ
- 70 किग्रा-सारिका-कानपुर
- 78 किग्रा-आकृति त्यागी-गौतमबुद्धनगर
- 78 किग्रा-भूमिका जैन-सहारनपुर
- कोच- लाल कुमार- वाराणसी