Friday - 5 January 2024 - 7:03 PM

अरे ये क्या? ये बीमारी तो कोविड से भी खतरनाक है..एक की मौत, 292 की हालत बिगड़ी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

एक तरफ देश में जहां कोरोना महामारी का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ आंध्रप्रदेश में एक ऐसी रहस्यमयी बीमारी ने पांव पसार रही हैं।दरअसल आंध्रप्रदेश के एलुरु जिले में बीते दिन इस बीमारी से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, जबकि 292 लोगों की हालत खराब हो गयी। इन सभी लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पश्चिमी गोदावरी जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अफसरों ने बताया कि भर्ती कराए गये इन लोगों में से 140 लोगों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कौन सी बीमारी के कारण लोग अचानक से बीमार पड़ने लगे।

इस बीमारी की चपेट में आये लोगों को अचानक दौरे पड़ना, जी मिचलाना जैसी परेशानी हो रही है। इसी वजह से 45 साल के एक व्‍यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं अचानक फैली इस बीमारी से एलुरु प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। बीमार पड़े अधिकांश लोग कुछ मिनटों में स्वस्थ होने लगे थे। लेकिन रविवार को पहले कम से कम 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इसके लिए डॉक्‍टरों की स्‍पेशल टीम भी एलुरु पहुंच गई है। साथ ही अन्‍य बीमार लोगों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

बीमारी के जानकारी होते ही राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य आयुक्‍त कतामानेनी भास्‍कर भी तुरंत एलुरु पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राज्‍यपाल विश्‍वभूषण हरिचंदन ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए स्‍वास्‍थ्‍य अफसरों को बीमार लोगों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी भी स्थिति का जायजा लेने जायेंगे। इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगे।

ये भी पढ़े : किसान आंदोलन पर सनी देओल ने सरकार और किसानों को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़े : किसानों के कहने पर आठ को सबकुछ बंद, राजनीतिक दलों का भी समर्थन

बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने भी प्रमुख सचिव नीलम साहनी से बात की। उसके बाद मल्‍कानगिरि से एम्‍स के पांच डॉक्‍टरों की टीम भी मरीजों के इलाज के लिए एलुरु भेजी गई है। सांसद का कहना है कि उन्‍होंने दिल्‍ली एम्‍स के डायरेक्‍टर डॉ. रणदीप गुलेरिया से भी इस बाबत बात की। विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सांसद ने अंदेशा जताया कि शायद किसी जहरीले पदार्थ के कारण यह बीमारी फैली हो।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com