Tuesday - 9 January 2024 - 6:04 PM

जय श्रीराम न बोलने पर मुस्लिम युवक की पिटाई


न्यूज डेस्क

दिल्ली से सटे एनसीआर में पारंपरिक टोपी पहनने के लिये 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की चार अज्ञात लोगों ने पिटाई कर दी। युवक के साथ मारपीट उस समय की गई जब वह नमाज पढ़कर वापस आ रहा था। टोपी पहनने और धार्मिक नारे नहीं लगाने पर चार अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के मोहम्मद बरकर आलम (25) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि चार युवक सदर बाजार लेन में उससे मिलने आये और उन्होंने उससे पारंपरिक टोपी हटाने के लिए कहा। युवक बरकर आलम बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम में जैकब पुरा इलाके में रहता है।

आलम ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमे कहा है कि, ‘आरोपियों ने मुझे धमकी दी और कहा कि इलाके में टोपी पहनने की अनुमति नहीं है। उन्होंने टोपी उतार ली और मुझे थप्पड़ मारा। उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने के लिए कहा।

उनके कहने पर मैंने नारा लगाया। उसके बाद उन्होंने मुझे जय श्रीराम बोलने के लिए भी मजबूर किया, जिसे मैंने इंकार कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने एक लाठी लेकर निर्दयता के साथ मेरे पैर और पीठ पर पीटा।’

यह घटना उसके साथ तब हुई जब आलम सदर बाजार इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ कर आ रहा था और उसने मदद के लिए गुहार लगाई और कई सारे मुसलमान वहां उसकी मदद के लिए पहुंच गए। हमलावरों ने जब उन्हें आते देखा तो वे वहां से फरार हो गए।

इस घटना पर  पूर्व क्रिकेटर और अब पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा, ‘गुरुग्राम में मुस्लिम युवक को टोपी उतारने और जय श्रीराम बोलने के लिए कहा गया। ये काफी खेदजनक बात है। गुरुग्राम पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। हमलोग सेकुलर देश में रहते हैं जहां जावेद अख्तर  ‘ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे’ और राकेश मेहरा दिल्ली-6 में ‘अर्जियां’ जैसे गाने लिखते हैं।

वहीं, एसीपी राजीव कुमार ने कहा, ‘हमें घटना के बारे में एक शिकायत मिली है। हालांकि, सम्बंधित पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153, 149, 323 और 506 के तहत एक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही हमने पीड़ित की चिकित्सा जांच भी कराई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए जगह जगह तलाश की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com