Thursday - 11 January 2024 - 9:54 AM

मुलायम का बचाव भी आज़म को जमीन हड़पने के आरोपों से नहीं बचा सकता

विवेक अवस्थी

उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान पिछले कुछ महीनों से अपने निर्वाचन क्षेत्र से गायब हैं। जानकारी के मुताबिक आजम खान दिल्ली में है और मोबाइल पर भी उपलब्ध नहीं है। लोगों के सवालों से बचना चाहते हैं।

सांसद या जमींदार?

शहर के पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि पिछले दो महीनों में आजम खान के खिलाफ 80 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें से 29 मामले जौहर विश्वविद्यालय के लिए जमीन हथियाने से संबंधित हैं। बीते एक हफ्ते में उसके खिलाफ 11 नए एफआईआर दर्ज किए गए हैं। कुछ मामले लूट, हत्या का प्रयास और भैस चोरी के भी है। 29 मामलों में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। आजम खान को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

आजम का रहा विवादों से पुराना नाता

भाजपा की तरफ से अभिनेत्री से राजनेता बनी और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा को एक लाख वोटों से हराया था। इतना ही नहीं सत्तर वर्षीय आजम खान रामपुर से नौ बार के विधायक हैं। उनकी पत्नी, तज़ीन फ़ातमा राज्यसभा की सदस्य हैं, जबकि उनके एक बेटे, अब्दुल्ला आज़म खान विधायक हैं।

विवादों का राजा

आजम खान ज्यादातर अपने राजनीतिक बयान के लिए जाने जाते हैं, जो उन्हें बार-बार विवादों में घेरते रहे हैं। लोकसभा में तीन तलाक पर बहस के दौरान बीजेपी सांसद रमा देवी सदन की अध्यक्षता कर रही थीं, इसी दौरान आजम खान ने विवादास्पद टिप्पणी की थी। आजम खान की इस टिप्पणी के बाद सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ था। इस बयान को लेकर हंगामा हुआ। सदस्यों ने लोकसभा से उनके निष्कासन की मांग के साथ-साथ माफी मांगने को भी कहा था। हालांकि विवाद बढ़ता देख आजम खान ने रमा देवी से माफी मांग ली तब जाकर मामला शांत हुआ।

आजम खान उस समय भी चर्चा में आये थे जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान सिने स्टार और बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर इतनी भद्दी टिप्पणी की थी कि उसका जिक्र करना भी उचित नहीं है। इसके लिए उनके खिलाफ मुकदमा भी दायर हुआ था जिसकी चार्जशीट अदालत में दाखिल की जा चुकी है। अब मुलायम सिंह यादव उनके बचाव में खुलेआम उतर आये हैं और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आजम के पक्ष में प्रदर्शन करने की अपील की है। देखना होगा कि मुलायम सिंह की इस अपील का पार्टी कार्यकर्ताओं पर कितना असर पड़ता है।

(विवेक अवस्थी वरिष्ठ पत्रकार  हैं)

 

यह भी पढ़ें : स्वामी चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद लॉ स्टूडेंट लापता,देखें-Video

यह भी पढ़ें : पुलिस मानती है माब लींचिग को स्वाभाविक ,मुसलमानों का ‘स्वाभाविक रूप से’ अपराध की ओर झुकाव

यह भी पढ़ें :यूपी : बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर, हुई कई बड़ी घोषणाएं

यह भी पढ़ें :यूपी में तीन तलाक के मामले में बढ़ौतरी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com