पॉलिटिकल डेस्क
सपा से किनारा कर चुके शिवपाल यादव अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं। सपा-बसपा के गठबंधन में शिवपाल यादव को जगह नहीं मिली है। इसके बाद उनकी उम्मीदों को तब और तगड़ा झटका लगा जब कांग्रेस ने भी शिवपाल यादव से किनारा कर लिया। इसके बाद शिवपाल यादव ने पीस पार्टी से किसी तरह से गठबंधन कर लिया है।
शिवपाल यूपी में बीजेपी को हराने की बात कह रहे हैं लेकिन उनके भाई मुलायम सिंह यादव भी उनसे मुंह फेरते नजर आ रहे हैं। मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपने भाई शिवपाल यादव को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। मुलायम मैनपुरी से पर्चा दाखिल करने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चुनावी दंगल के लिए तैयार है लेकिन जब उनसे शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया तो उनका जवाब बेहद चौंकाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि वह भी तो चुनाव लड़ रहे हैं। जहां तक उनकी रैली में जाने की बात है तो उन्होंने कहा कि रैली में कौन जाता है कौन नहीं? इसकी चिंता मैं क्यों करूं? चुनाव का समय है रैलियां तो होती रहती हैं।
अगर किसी को बधाई देनी है तो मुझे दे मैं भी तो चुनाव लड़ रहा हूं। मुलायम के इस बयान से शिवपाल यादव को झटका लग सकता है। इससे पहले शिवपाल यादव ने कई मौकों पर मुलायम के साथ होने की बात कही है। दूसरी ओर अखिलेश यादव भी अपने चाचा को लेकर कई मौकों पर निशाना साध चुके हैं। अब देखना होगा कि इस चुनाव में शिवपाल यादव की पार्टी कितनी सीट ला पाती है।