एमटेक की पढ़ाई के बाद छात्र बना आतंकी, मुठभेड़ में ढ़ेर

 

न्‍यूज डेस्‍क 

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान राहिल राशिद शेख और बिलाल अहमद के रूप में हुई थी।

गांदरबल जिले का रहने वाला राहिल (25) ने हाल ही में हरियाणा से एमटेक की पढ़ाई की थी। उसने 3 अप्रैल को ही आतंक का रास्ता चुना था। उसके पिता राज्य से हैंडिक्राफ्ट डिपार्टमेंट में काम करते हैं। उसकी दो बहनें और एक भाई है।

इसके अलावा बिलाल शोपियां के कीगम इलाके का रहनेवाला है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि शोपियां में एक बगीचे से आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसपर सैन्यकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए थे।

इससे पहले पुलवामा जिले में इसी सप्ताह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर हो गए थे। उस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

इससे पहले पिछले सप्ताह शोपियां जिले में सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर हुए थे।

Radio_Prabhat
English