Wednesday - 7 May 2025 - 5:52 PM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद 200 से अधिक उड़ानें रद्द, 18 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद

जुबिली न्यूज डेस्क 

भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद सुरक्षा कारणों से देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा है। करीब 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

कौन-कौन से एयरपोर्ट प्रभावित हुए?

इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला, जामनगर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैं। एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और अन्य विदेशी एयरलाइनों ने भी अपनी सेवाओं में बदलाव किया है। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि श्रीनगर, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से 10 मई तक उड़ानें रद्द रहेंगी।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी असर

दिल्ली एयरपोर्ट से भी बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यहां रात 12 बजे से लगभग 35 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जिनमें 23 डिपार्चर और 8 अराइवल फ्लाइट शामिल हैं। कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स, जैसे अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

एयरलाइनों ने क्या कहा?

स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उत्तरी भारत के कई एयरपोर्ट जैसे धर्मशाला, लेह, श्रीनगर आदि अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इंडिगो ने बताया कि उसने 160 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। अकासा एयर और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने भी यात्रियों को सलाह दी है कि हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें।

यात्रियों के लिए राहत के विकल्प

कई एयरलाइनों ने यात्रियों से अपील की है कि वे परेशान न हों। यात्री चाहें तो रिफंड ले सकते हैं या वैकल्पिक फ्लाइट का विकल्प चुन सकते हैं। सभी एयरलाइनों ने सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट पर लगातार अपडेट देने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें-भारत की स्ट्राइक पर पाकिस्तान तिलमिलाया, हानिया आमिर और माहिरा खान ने उगला जहर

मौजूदा स्थिति के चलते हवाई यातायात पर बड़ा असर पड़ा है और सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात बरती जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और यात्रा से पहले पूरी जानकारी लें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com