Thursday - 11 January 2024 - 6:39 PM

योगी सरकार के 6 सालों में 10 हजार से अधिक एनकाउंटर, 183 डॉन…

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. यूपी की योगी सरकार अंधाधुन सफाई करने में लगी हुई है। दरअसल ‘जीरों टॉलरेंस’ के तहत अपराधियों का सफाया कर रही है. माफियोओं को मिट्टी में मिलाने के योगी की हुंकार के बाद एक-एक कर के अपराधियों का सफाया कर रही है. प्रदेश में एक के एक एंकाउंटर देखने को मिल रहा है.

2017 के बाद से 10,713 एनकाउंटर

दरअसल 2017 में जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बागडोर संभाली, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना उनकी प्राथमिकता बन गई. यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि राज्य सरकार के आंकड़े बता रहे हैं. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2017 के बाद से 10,713 एनकाउंटर हुए हैं,

सबसे अधिक एनकाउंटर मेरठ में 

जिनमें से सबसे अधिक 3,152 एनकाउंटर मेरठ पुलिस द्वारा किए गए, जिसमें 63 अपराधी मारे गए और 1,708 गिरफ्तार किए गए. इसके बाद आगरा पुलिस है, जिसने 1,844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 14 खूंखार अपराधी मारे गए, 4,654 गिरफ्तार किए गए, जबकि 55 पुलिस कर्मी घायल हुए.

ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, जल्द होने वाली है इतना भर्तिया

आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2017 से लेकर मार्च 2023 तक यूपी पुलिस ने 23,125 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इनमें कई खूंखार अपराधी भी शामिल हैं. इनमें मुजफ्फरनगर का संजीव उर्फ जीवा लखनऊ जेल में बंद है. नोएडा का सुंदर भाटी उर्फ नेताजी हमीरपुर में, नोएडा का अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर महाराजगंज में, नोएडा का अनिल भाटी कौशांबी में, नोएडा का सिंहराज भाटी फैजाबाद में, मुजफ्फरनगर का सुशील मूंछ कानपुर में, नोएडा का अंकित गुर्जर महाराजगंज में, गाजियाबाद का अमित कसाना नोएडा में, शामली का आकाश जाट गाजियाबाद में, मेरठ का उधम सिंह आजमगढ़ में, मेरठ का योगेश भदौड़ा सिद्धार्थनगर में और बागपत का अजीत उर्फ हप्पू बरेली जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें-डेयरी फॉर्म में विस्फोट से लगी भयंकर आग, 18 हजार गायों की हो गई मौत

एनकाउंटर में अब तक 183 ढेर 

इतना ही नहीं योगी सरकार के 6 सालों में कई खूंखार अपराधी जहन्नुम भी पहुंच गए. अब तक एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की संख्या 183 पहुंच चुकी है. इनमे पांच-पांच लाख के चार इनामी भी शामिल है. मारे गए सभी अपराधियों पर 75 हजार से लेकर पांच लाख तक के इनाम घोषित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com