Monday - 30 September 2024 - 12:55 PM

कानपुर में जिसका पंत ने बनाया था मजाक..अब उसी ने जड़ दिया सैकड़ा

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है। पहले तीन दिन बारिश होने की वजह से दो दिन का खेल नहीं हो सका।

हालांकि चौथे दिन आसामान साफ है और मैच समय में शुरू हो गया है। मैच के चौथे दिन बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही और उसके छह विकेट 170 रन पर गिर गए लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश के उभरते हुए खिलाड़ी मोमिनुल हक ने शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अपने टेस्ट करियर 12वां शतक जड़ा है।

हालांकि मैच के दौरान पंत ने उनका मजाक बनाया था लेकिन 5 फीट 2 इंच के मोमिनुल हक ने शतक जडक़र पंत को गलत साबित कर दिया है। दरअसल कानपुर टेस्ट के पहले दिन अश्विन की गेंद पर स्वीप करते हुए गेंद मोमिनुल के हेलमेट पर लगी थी।

इसके बाद पंत ने विकेट के पीछे से कहा कि हेलमेट पर गेंद मारकर भी पगबाधा लिया जा सकता है। पंत ने ये बात उनका ध्यान भंग करने के लिए कही हो लेकिन इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया है।

मोमिनुल ने अपने अर्धशतक के लिए 110 गेंद ली और अगली 62 गेंदों में वो शतक तक पहुंच गए. अपनी पारी में मोमिनुल ने एक छक्का और 16 चौके लगाए. लंच तक मोमिनुल 102 रनों पर नाबाद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com