Sunday - 14 January 2024 - 7:03 AM

फिटनेस में किसको पछाड़ पहले पायदान पर पहुंचे मोदी

न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह कोई छुट्टी  नहीं लेते। बिना थके वह 16 से 18 घंटे काम करते हैं। साक्षात्कार में मोदी से अक्सर उनसे फिटनेस के बारे में पूछा जाता है। उनका सीधा सा जवाब होता है कि वह नियमित व्ययाम करते हैं। इसीलिए वह फिट रहते हैं।

एक बार फिर पीएम मोदी बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को प्रेरित करने के मामले में देशभर में अग्रणी रहे हैं। पिछले साल भी वह पहले पायदान पर थे। मोदी ने इस बार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और योग गुरु रामदेव को पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ें: कहां के छात्र पढ़ेंगे ‘राष्ट्र निर्माण में आरएसएस की भूमिका’ का पाठ

यह भी पढ़ें: कहां के छात्र पढ़ेंगे ‘राष्ट्र निर्माण में आरएसएस की भूमिका’ का पाठ

इसके बाद इस श्रेणी में दूसरे स्थान पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और योग गुरु बाबा रामदेव है। भारत की प्रमुख प्रिवेंटिव हेल्थकेयर इकोसिस्टम ‘जीओक्यूआईआई’ ने 9 जुलाई को इस बात की घोषणा की।

मालूम हो लोगों के स्वस्थ्य के लिए प्रेरित करने वाले अन्य लोगों की लिस्ट में एमएस धोनी, रणवीर सिंह, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली और दीपिका पादुकोण शामिल हैं, जिन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई है।

‘जीओक्यूआईआई’ के संस्थापक एवं सीईओ विशाल गोंडल ने बताया, ‘यह रिपोर्ट हमारे देश की सबसे प्रभावशाली हेल्थकेयर हस्तियों की पहचान करने का एक प्रयास है, जो भारत को स्वस्थ बनाने की ताकत रखते हैं, भारत सरकार के साथ ही हमारा भी यह लक्ष्य है’।

‘जीओक्यूआईआई’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘मोदी ने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय  योग दिवस शुरू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो अब विश्व स्तर पर मनाया जाता है। वह न केवल भारत को बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं, बल्कि भारतीयों के स्वास्थ्य और फिटनेस में सुधार के लिए भी उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें: मीडिया की एंट्री पर पाबंदी पर निर्मला का क्या है स्पष्टीकरण

मोदी 68 वर्ष की उम्र में भी फिट रहने के लिए उपाय करते हैं। ‘ इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भारत के सबसे फिट सेलिब्रिटीज में शुमार है। अक्षय मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित हैं और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com