Friday - 25 October 2024 - 7:33 PM

मोदी ने ममता को घेरा, बोले-घबरा गई है दीदी

लोकसभा चुनाव 2019 के चलते हर पार्टी के नेता जगह-जगह चुनावी रैली कर एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है।

इस दौरान उन्होंने कहा आज की रैली के लिए सीमित जगह वाला मैदान मुहैया कराया गया ताकि अधिक लोग इसमें शामिल नहीं हो सकें। मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के खिलाफ जिस तरह गुस्सा दिखाया, उससे पता चलता है कि वह कितनी घबराई हुई हैं। दीदी तेजी से राजनीतिक आधार खो रही हैं।

अभी और घटेगी इंटरनेट की दरें

इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत में जल्द ही फोन कॉल नि:शुल्क हो जाएंगी और इंटरनेट शुल्क दुनिया में सबसे कम हो जाएगा। पीएम मोदी ने मैदान में आई भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी जरा देख लो और दिल्ली में बैठे हुए लोग भी देख लें, ये कैसी लहर चल पड़ी है।

मोदी ने घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दीदी ने यहां की माटी को धोखा दिया है। उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए घुसपैठियों को संरक्षण दिया है। बंगाल में गुंडो को खुला छोड़, दीदी ने मानुष की उम्मीदें तोड़ दीं। वह मां, माटी और मानुष का नारा देती हैं, लेकिन दूसरी ओर वोट बैंक की राजनीति के लिए वो मां को भूल गईं और ‘भारत के टुकड़े-टुकड़े’ का नारा लगाने वाले लोगों के साथ खड़ी हो गईं।

मोदी-मोदी से दीदी की नींद उड़ जाएगी

वहीं, रैली में भीड़ के बीच से ‘मोदी-मोदी’ के नारे सुनते ही पीएम ने कहा आप लोग जितना मोदी-मोदी चिल्लाओंगे, उतना उनको नींद नहीं आएगी। दीदी की नींद उड़ रही है नींद नहीं आयेगी तो गुस्सा बढ़ेगा और उसका शिकार अधिकारियों और चुनाव आयोग होंगे हैं।

उन्होंने कहा, ‘दीदी ने शारदा घोटाले, रोज वैली घोटाले और नारद घोटाले से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह चौकीदार लूटे गए एक-एक पैसे का जवाब मांगेगा।’

मोदी ने रैली के लिए सीमित जगह वाला परिसर मुहैया कराने का जिक्र करते हुए कहा, ‘दीदी ने बड़ी संख्या में लोगों को रैली में भाग लेने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की। वह ऐसी बचकानी हरकतों से चुनाव जीतने की उम्मीद कैसे कर सकती हैं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com