पॉलिटिकल डेस्क।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ चुके हैं। देश में एकबार फिर मोदी सरकार बनना लगभग तय हो चुका है। 2014 की मोदी लहर 2019 में सुनामी बनकर सामने आई है। बीजेपी इस बार 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करते हुए नजर आ रही है।
खास बात यह है कि बीजेपी इस प्रचंड जीत के साथ खुद के 2014 के लोकसभा चुनाव में 282 सीटों के जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ती नजर आ रही है।
इसके आलावा बीजेपी एक और रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है, यह रिकॉर्ड है सबसे अधिक वोट प्रतिशत हासिल करने का। साल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद जब लोकसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने पूरे देश में एकतरफा जीत हासिल की थी।
कांग्रेस ने 48।1 फीसदी वोट शेयर के साथ रिकॉर्ड 400 से ज्यादा सीटें अपने दम पर जीतीं थी। इस तरह अब तक सबसे ज्यादा वोट शेयर पाने का रिकॉर्ड राजीव गांधी के नाम था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज होने जा रहा है क्योंकि लोकसभा 2019 के नतीजों के मुताबिक बीजेपी के खाते में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर आता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश में जिस तरह प्रसार किया है वह करिश्माई है। सिर्फ लोकसभा ही नहीं बल्कि विधानसभा के लिहाज से भी पार्टी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 2014 से शुरू हुआ मोदी की जीत का सफ़र अब तक जारी है।