जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाई-लेवल बैठकों का सिलसिला तेज़ हो गया है। पीएम मोदी लगातार हालात की समीक्षा कर रहे हैं और पाकिस्तान पर संभावित कार्रवाई का रोडमैप तैयार करने में जुटे हैं।
सेना प्रमुखों से मुलाकात, फिर CCS मीटिंग
मंगलवार को पीएम मोदी ने थल, जल और वायु सेना प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसके अगले ही दिन बुधवार को उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सेक्योरिटी (CCS) की अध्यक्षता की। यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अहम फैसले लिए गए।
CCPA की बैठक: सालों बाद फिर हुई सक्रिय
CCS बैठक के बाद कैबिनेट की राजनीतिक मामलों की समिति (CCPA) की बैठक आयोजित की गई। यह समिति सरकार की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है। CCPA की बैठक कई सालों बाद हुई है, जिससे इसके महत्व को समझा जा सकता है।
CCPA आम तौर पर ऐसे मुद्दों पर निर्णय लेती है जिनका राजनीतिक, आंतरिक सुरक्षा और विदेश नीति पर सीधा प्रभाव होता है। यह केंद्र-राज्य संबंधों, आंतरिक सुरक्षा, विदेशी संबंधों और आर्थिक नीतियों से जुड़े मामलों पर समन्वय स्थापित करने का कार्य करती है।
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमले पर सियासी घमासान: मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस को दी चेतानवी
आज होंगी और भी बैठकें
बुधवार को पीएम मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स और केंद्रीय कैबिनेट की बैठकों की भी अध्यक्षता करेंगे। इन बैठकों में देश की आंतरिक स्थिति के अलावा आर्थिक रणनीतियों पर भी मंथन हो