Friday - 12 January 2024 - 8:19 PM

मोदी सरकार ने 1984 बैच के इन दो IPS अधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी

 

न्यूज़ डेस्क।

मोदी सरकार ने बुधवार को 1984 बैच के दो आईपीएस अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी है। अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।

अरविंद कुमार

 

वहीं, सामंत गोयल को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के डॉयरेक्टर बनाया गया है।

सामंत गोयल

बता दें कि अब तक रॉ के डॉयरेक्टर पद पर अनिल धस्माना और आईबी प्रमुख के पद पर राजीव जैन तैनात थे।

अरविंद कुमार और सामंत दोनों 1984 बैच के आईपीएस अफसर हैं। अरविंद कुमार असम-मेघालय और सामंत गोयल पंजाब कैडर कैडर से हैं। गोयल को पाकिस्तान एक्सपर्ट माना जाता है। 1990 के दशक में उग्रवाद से जूझ रहे पंजाब के हालात को भी उन्होंने संभालने में भूमिका निभाई थी।

फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2016 सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति बनाने वाले अफसरों में भी गोयल शामिल थे। वहीं, अरविंद कुमार को जम्मू-कश्मीर का विशेषज्ञ माना जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com