Tuesday - 29 October 2024 - 2:31 PM

तो क्या मोदी सरकार के इस कदम से श्रम क्षेत्र में होगा बदलाव

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। मोदी सरकार चारों लेबर कोड्स को दिसंबर में एक साथ लागू करने की तैयारी कर रही है। इससे श्रम क्षेत्र के सुधारों का अंतिम चरण पूरा हो जाएगा। केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने ये जानकारी दी।

मंत्रालय चाहता है कि चारों संहिताओं को एक साथ लागू किया जाएगा, क्योंकि ये आपस में जुड़ी हैं। श्रम मंत्री गंगवार ने कहा सरकार श्रम सुधारों को पूरा करने के लिए चारों लेबर कोड्स को इस साल दिसंबर तक लागू करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन संहिता विधेयक पिछले साल पारित हो चुका है। अब इन कानूनों के तहत नियमों को एक साथ लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़े: Drug Connection : सारा से हो रही है पूछताछ, इधर सैफ-करीना ने छोड़ा घर

ये भी पढ़े: आपदा को अवसर में बदलने का नारा देने वाले पर्यटन में अवसर क्यों नहीं देख पा रहे

किसी कानून के तहत शुरुआत में एक निश्चित समय के लिए नियमों का मसौदा अधिसूचित किया जाता और उस पर विचार लिए जाते हैं। उसके बाद नियमों को अंतिम रूप दिया जाता है और कानून को लागू करने के लिए उसको क्रियान्वित किया जाता है।

तीन संहिताओं औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य तथा कार्य स्थिति संहिता पर नियमों का मसौदा नवंबर के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। श्रम मंत्रालय इन तीनों संहिताओं तथा वेतन संहिता नियमों को इस साल दिसंबर तक अंतिम रूप देने और लागू करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद चारों संहिताएं कानून बन जाएंगी।

ये भी पढ़े: यूएन में चीन पर क्यों चुप रहे मोदी

ये भी पढ़े: पड़ोसियों पर बढ़ते चीन के प्रभाव से कैसे निपटेगा भारत ?

भारत को विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में शीर्ष 10 देशों में लाना चाहती है। कारोबार सुगमता रैंकिंग, 2020 में भारत 14 स्थानों की छलांग के साथ 63वें स्थान पर पहुंच गया है।

ऊंची रैंकिंग से किसी देश में निवेश को प्रोत्साहन मिलता है तथा रोजगार सृजन होता है कंसोर्टियम ऑफ इंडियन एसोसिएशन (सीआईए) के संयोजक के ई रघुनाथन ने कहा कोविड-19 महामारी की वजह से नियोक्ता और कर्मचारी दोनों की परेशानी बढ़ी है।

सरकार के आंकड़े कहते हैं कि अप्रैल से अगस्त के दौरान 2.1 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया है, लेकिन उन नियोक्ताओं के आंकड़े नहीं आए हैं, जिनका उपक्रम समाप्त हो गया है। अनुमान के अनुसार 6.5 करोड़ में से करीब 30% नियोक्ताओं का उपक्रम समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में इन नई लेबर कोड्स से नए उपक्रम निवेशक अनुकूल होंगे। कारोबार सु्गमता की स्थिति बेहतर हो सकेगी तथा चीन से बाहर निकलने वाली इकाइयों को यहां आकर्षित किया जा सकेगा।

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या सियासत की सेहत के लिए ज़रूरी है पोस्टर

ये भी पढ़े: अकाली दल के एनडीए से निकलने पर क्‍या बोले संजय राउत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com