Tuesday - 9 January 2024 - 1:58 PM

‘अयोध्या में राम मंदिर बनाने का भी साहस दिखाए मोदी सरकार’

 

न्यूज डेस्क

राम मंदिर, सभी राजनीतिक दलों की मजबूरी बन गए हैं। वैसे भले ही नेता राम को भूल जाए लेकिन चुनाव आते ही राम मंदिर उनकी प्राथमिकता में आ जाता है। हालांकि राम मंदिर पर भाजपा का अधिकार है, लेकिन उसकी सहयोगी दल भी राम मंदिर को मुद्दा बनाए रखने में पीछे नहीं हटती।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया उसी तरह उसे चाहिए कि वह अयोध्या में राम मंदिर बनाने का भी साहस दिखाए।

उद्धव ने कहा कि अब राम मंदिर के लिए इंतजार करने का कोई मतलब नहीं बनता है। हमनें शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह तैयार रहे हैं। अब समय आ गया है जब राम मंदिर की आधारशिला अयोध्या में रखी जाएगी। ठाकरे ने कहा कि यह वह मुद्दा है जिसे हमारे संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने देखा था।

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा, जिस तरह से सरकार काम कर रही है, उसने हमारी उम्मीदें बढ़ा दी हैं कि सरकार जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराएगी।

बताते चले, लोकसभा चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर कई बार हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मोदी सरकार ने बीते पांच सालों में काम किया है, उससे ऐसा कहीं से भी नहीं लगता है कि वह राम मंदिर बनवाने को लेकर किसी तरह से गंभीर है।

मालूम हो, महाराष्ट्र में आसन्न विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सीटों के बंटवारे पर भाजपा और शिवसेना के अपना रुख सख्त करने की खबरों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में, दोनों दलों का गठबंधन ”अटल” है और यह गठबंधन एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगा।

मुंबई में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री की सराहना की और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने और समान नागरिक संहिता लाने की अपील की थी।

यह भी पढ़ें : भारतीयों ने जुलाई में अब तक की सबसे बड़ी राशि विदेश भेजी

यह भी पढ़ें :  पीसीएस अफसर की कहानी जो बनीं मिसेज इंडिया

यह भी पढ़ें :  शादी की कार्ड पर लिखी ऐसी बात कि गेस्ट आने के बारे में सौ बार सोचे

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com