Tuesday - 30 July 2024 - 2:16 AM

… तो मोदी बैडमिंटन से भी किनारा कर सकती हैं सायना !

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पीवी सिंधू के बाद सायना नेहवाल भी मोदी बैडमिंटन से किनारा कर सकती हैं । सायना के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार सायना नेहवाल इन दिनों अपनी खराब फिटनेस से जूझ रही हैं। ऐसे में वह राजधानी लखनऊ में 26 नवम्बर से शुरू होने वाली सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिन एचएसबीसी  टूर से अपना नाम वापस ले सकती हैं। बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में एक दिसम्बर तक खेली जाने वाली चैंपियनशिप के लिए कई बड़े खिलाडिय़ों के हटने से टूर्नामेंट का क्रेज थोड़ा कम होता नजर आ रहा है। खबर तो यह भी आ रही है कि स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन भी इस टूर्नामेंट से दूर हो सकती हैं।

सायना ने पीबीएल से भी किया किनारा

सायना नेहवाल इन दिनों अपनी खराब फिटनेस की वजह से लगातार टूर्नामेंट हार रही हैं। अपनी खराब फिटनेस की वजह से सायना अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं। सायना ने मौजूद सीजन में छह में से पांच टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार झेली हैं। सायना ने इस वजह से प्रीमियर बैडमिंटन लीग के अगले सीजन से भी हटने का फैसला किया है। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर दी हैऔर लिखा, कि मैं पीबीएल के पांचवें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी। मैं इस साल अधिकतर समय तक चोटों से जूझती रही हूं और मैं आगे की बेहतर तैयारी के लिए पीबीएल के दौरान थोड़ा समय लेना चाहती हूं। इसके लिए मैं अपने सभी फैन्स से माफी मांगना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल पीबीएल का हिस्सा बनूंगी।

पीवी सिंधु पहले ही अपना नाम वापस ले चुकी है

उधर पीवी सिंधु ने पहले ही इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। सिंधु ने इसके पीछे का कारण ओलम्पिक की तैयारी को बताया है। पीवी सिंधु ने इस बारे में कहा था कि उनका लक्ष्य ओलंपिक स्वर्ण जीतना है जिसके लिए उन्हे और मेहनत करनी होगी। ओलंपिक से पहले डेनमार्क ओपन और पेरिस ओपन है, जो ओलम्पिक क्वालिफायर की तरह होंगे।

भारत की पहली महिला विश्व चैंपियन का खिताब हासिल करने वाली सिंधु रियो ओलंपिक 2016 में स्पेन की कैरोलिना मारिन से खिताबी मुकाबला हार गई थी। हालांकि सिंधु के नाम वापस लेने के बाद सबकी नजरे सायना नेहवाल पर थी लेकिन उनके भी न होने से थोड़ी निराशा हो सकती है। सायना मोदी बैडमिंटन में खेलेगी या नहीं, यह कुछ ही वक्त में पता चल जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com