Thursday - 11 January 2024 - 4:18 PM

Miss Universe 2023 : कौन हैं दिविता राय? जो दिखा रही है अपना जलवा

  • 2023 मिस यूनिवर्स 14 जनवरी की रात 8 बजे शुरू होगा
  • लेकिन भारत में ये 15 जनवरी को सुबह 6:30 बजे देखने को मिलेगा
  • इस इवेंट का लाइव टेलीकास्ट Voot पर होगा
  • इसके अलावा JKN18 channel के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखा जा सकता है
  • इस ग्रैंड इवेंट को पिछले पांच सालों से Steve Harvey होस्ट कर रहे थे
  • इस बार पूर्व मिस यूनिवर्स Olivia Culpo और फेमस टीवी पर्सनैलिटी Mai Jenkins इसे होस्ट करेंगे

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स में अर्नेस्ट एन मोरियल कन्वेंशन सेंटर में मिस यूनिवर्स पेजेंट का आगाज हो गया है। इस प्रतियोगिता में भारत समेत दुनियाभर से 86 महिलाएं प्रतिभाग कर रही है।

बता दें कि 71वें एनुअल मिस यूनिवर्स पेजेंट को लेकर इसमें भाग लेने वाली महिलाओं में भारी उत्साह है। साल 2021 में भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था।

इस बार भारत की तरफ से दिविता रॉय दावेदारी पेश कर रही है। ऐसे में सबकी नजरे उनपर है। मिस यूनिवर्स पेजेंट के नेशनल कॉस्टयूम राउंड में दिविता राय ‘सोने की चिडय़िा’ बनकर पहुंचीं।

इस कॉस्ट्यूम में वो बला की खूबसूरत लग रही थीं। उनकी खूबसूरती की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है लोग उनकी फोटो देखने के लिए लोग बेताब लग रहे हैं। दिविता की गोल्डन ड्रेस पहने तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है। दिविता राय इससे पहले भी एक खिताब अपने नाम कर चुकी है। दिविता राय LIVA Miss Diva Universe 2022 का ख़िताब जीत चुकी है।

दिविता राय पर एक नजर

दिविता राय कर्नाटक के मंगलुरु की रहने वाली है। 1999 में उनका जन्म हुआ था और उनकी स्कूलिंग बेंगलुरु के नेशनल पब्लिक स्कूल से थी। पेशे से वो एक अच्छी आर्किटेक्ट हैं। उनके पिता का नाम दिलीप राय है और उनके पिता का तबादला कई शहरों में होता रहा है। इस वजह से दिविता देश के कई शहरों में रह चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com