Saturday - 6 January 2024 - 10:17 PM

मौसम विभाग ने किया सतर्क, अप्रैल से मई तक रहेगा लू का प्रकोप

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रदेश के कुछ हिस्सों में मार्च से ही लू दस्तक देगी। हालांकि यह बहुत प्रभावी नहीं होगी। अप्रैल से मई तक लू का प्रकोप पूरे यूपी में रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर राहत विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में सामान्य तौर पर न्यूनतम तापमान 24 से 26 और अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस माना जाता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा। इसी तरह मई में उत्तरी पश्चिमी यूपी को छोड़कर शेष हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।मौसम विभाग ने लू के प्रकोप से बचाने और गर्मी के दौरान सावधानियां बरतने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

ये हैं दिशा-निर्देश

लू से प्रभावित लोगों के इलाज के लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पहले ही अलर्ट किया जाएगा। जिला अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी पर ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्रीय अस्पतालों में गर्मी से संबंधित परीक्षण की उचित व्यवस्था की जाएगी।

शहरी क्षेत्रों की बस्तियों और कस्बों में ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया जाएगा, जहां लू का प्रकोप अधिक होने की आशंका है। खुले पार्क में छाया की उचित व्यवस्था की जाएगी। सड़कों पर पानी का छिड़काव करने और ग्रीन बिल्डिंग के निर्माण को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-डा.राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल नाइट क्रिकेट : एचसीएच की 10 विकेट से एकतरफा जीत

विद्युत कटौती के समय में होगा बदलाव

लू से बचाव के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पर्याप्त रखने के निर्देश दिए हैं। अधिक मांग वाले समय में विद्युत कटौती का समय बदलने के निर्देश दिए हैं।

लू तेज हुई तो बदलेगा स्कूलों का समय

लू का प्रकोप बढ़ने पर स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थाओं में छाया व पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। विद्यार्थियों के आउटडोर शारीरिक क्रियाकलाप बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें-प्रदेश में बड़े फेरबदल की तैयारी, 23 डीएम व 6 कमिश्नर हटाए जा सकते हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com