Thursday - 11 January 2024 - 8:28 AM

मेधांश सर्वाधिक अंक के साथ ओपन वर्ग में चैंपियन

  • 35वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट

लखनऊ। मेधांश सक्सेना ने 35वीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट अंको की होड़ में सबको पछाड़ते हुए सर्वाधिक 6 अंक के साथ खिताब जीत लिया। इसी के साथ अंडर-11 में अनंत मोहन व महिलाओं में अबिष्ठा मोहन चैंपियन बने।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित टूर्नामेंट के छठें व अंतिम राउंड में मेधांश सक्सेना ने अर्जुन सिंह को व शनि कुमार सोनी ने शिवांग शर्मा को मात देकर पूरे अंक जुटाए। वहीं पृथ्वी सिंह व पवन बाथम के बीच बाजी ड्रा रही।

ओपन वर्ग के छठें व अंतिम राउंड के बाद मेधांश सर्वाधिक 6 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। पवन बाथम, शनि कुमार सोनी व शिवम पाण्डेय के समान पांच-पांच रहे लेकिन टाईब्रेक के चलते पवन दूसरे, शनि तीसरे व शिवम चौथे स्थान पर रहे। पृथ्वी सिंह टाईब्रेक स्कोर के चलते साढ़े चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में अबिष्ठा मोहन दो अंक के साथ दूसरे व अचला शर्मा एक अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। अंडर-11 आयु वर्ग में अनंत मोहन व हेम शौर्या के तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अनंत पहले स्थान पर रहे। समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेज के निदेशक मार्कण्डेय दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com