Saturday - 13 January 2024 - 4:53 AM

उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती का ट्वीट, कहा-बसपा किसी निर्दाेष को सजा नहीं देती

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रयागराज में राजू पाल की वर्षों पहले हुई हत्या के मुकदमे का अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के मामले में अतीक अहमद के लड़के एवं उनकी पत्नी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में ट्वीट कर कहा है कि अगर अतीक अहमद और उनका परिवार इसमें शामिल है और जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें पार्टी से बाहर किया जाएगा.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद की पत्नी और बेटे बसपा में शामिल हुए हैं. बसपा की तरफ से उन्हें प्रयागराज मेयर पद का प्रत्याशी बनाया गया है.

मायावती ने ट्वीट कर अतीक अहमद को सपा का प्रोडक्ट बताया. मायावती ने ट्वीट कर लिखा, बीएसपी ने इसको गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जांच में, इनके दोषी साबित होते ही शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जाएगा.

पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाएंगे

मायावती ने आगे लिखा, इसके साथ ही, यह भी विदित है कि किसी भी अपराध की सजा, बीएसपी द्वारा, उनके परिवार व समाज के किसी भी निर्दाेष व्यक्ति को नहीं दी जाती है, किंतु यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा भी नहीं देती है. बीजेपी बूथ स्तर से संगठन तैयार करने में लगी है, हमारी सरकार विकास और सबका साथ सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रही है केन्द्र में पूर्ण बहुमत के साथ हम लोग एक बार फिर सरकार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-आज कोर्ट में सिसोदिया की पेशी, AAP ऑफिस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com