Wednesday - 10 January 2024 - 5:46 AM

भाई आनंद की 400 करोड़ की संपत्ति जब्त होने पर क्या बोलीं मायावती ?

न्यूज़ डेस्क।

आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद की 400 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। इस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मायावती ने लिखा कि, बीजेपी केन्द्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति-निन्दनीय है। लेकिन इससे बीएसपी डरने व झुकने वाली नहीं है।

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि, ऐसी ही घिनौनी हरकत इसी पार्टी की सरकार ने सन् 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, जो सर्वविदित है, जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद मा. सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला।

बता दें कि आयकर विभाग आनंद कुमार की संपत्ति की जांच कर रहा था। इस जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को पता चला कि आनंद कुमार का नॉएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लाट है।

इस प्लाट की कीमत करीब चार सौ करोड़ रुपये है। इस प्लाट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है।

मायावती तक पहुंच सकती है आंच

आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आनंद कुमार की कुछ और बेनामी सम्पति की जानकारी उनके पास है जिसको लेकर आगे कार्रवाई की जा सकती है। आयकर विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की आंच मायावती तक पहुंच सकती है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में जांच कर रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com