Thursday - 11 January 2024 - 10:28 AM

मायावती का ऐलान, बसपा अकेले ही लड़ेगी चुनाव

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बसपा सुप्रीमो मायावती आज अपना 65वां जन्‍मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्‍वपूर्ण राजनीतिक घोषणा भी की है। इसके साथ ही कोरोना वैक्‍सीनेशन को लेकर भी अपनी बात रखी। बसपा सुप्रीमों के जन्मदिन पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें फ़ोन पर बात कर शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने ट्वीट भी किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।

अपने जन्मदिन के खास मौके पर मायावती ने कोरोना वैक्‍सीनेशन को शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ भी की है। इसके अलावा उन्‍होंने उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में अकेले दम पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी। और वो अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी ऐलान किया कि इन राज्‍यों में बसपा की सरकार बनने पर सभी को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाया जाएगा। वहीं बसपा सुप्रीमो ने कोरोना के टीकाकरण अभियान शुरू करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वो केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध करती हैं कि वह देश भर में सभी को मुफ्त में वैक्सीन प्रदान करें।

बता दें कि बीते दिन यानी गुरुवार को बसपा सुप्रीमो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे उनके जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाएं।उन्होंने ट्वीट किया था कि ,’यह विदित है कि कल यानी 15 जनवरी, 2021 को मेरा 65वां जन्मदिन है, जिसे पार्टी के लोग कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी सादगी से और कोविड-19 संबंधी नियमों का पालन करते हुए मनाएं।

ये भी पढ़े : अब ममता की इस करीबी ने दिया बगावत का संकेत

ये भी पढ़े : ममता की गठबंधन पॉलिटिक्‍स पर क्‍या बोली कांग्रेस और लेफ्ट

यदि इसे पीड़ितों, गरीबों, असहायों आदि की अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करके ‘जनकल्याणकारी दिवस‘ के रूप में मनाया जाए, तो बेहतर होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com