Saturday - 6 January 2024 - 3:37 PM

‘बुआ जी आप भी हो क्या यूपी में, मुझे लगा सन्यास ले ली आपने’

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर बसपा प्रमुख मायावती की ट्विटर पर प्रतिक्रिया आई है।

मायावती ने कई ट्वीट में अपनी बात रखी है। बसपा प्रमुख ने कहा, अवैध निर्माण का सहारा लेकर चलाए जा रहे बुल्डोजर भ्रष्ट अफसरों के यहां भी चले।

मायावती ने गुरुवार को तीन ट्वीट कर बसपा की तरफ से सरकारों को सलाह भी दी।

यह भी पढ़ें :  क्या योगी सरकार बनाएगी नई खेल की नीतियां? खेलों पर जानें और भी बहुत कुछ

यह भी पढ़ें :  साध्वी प्राची ने कहा- ये 20% हैं तो पथराव हो रहा है, जब वो 50 फीसदी हो…

अपने पहले ट्वीट में बसपा प्रमुख ने लिखा, ” दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, ” देश में जहां भी दंगा व हिंसा होती है, वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाता है, इसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।”

अपने तीसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख ने लिखा है, ” साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये। बी.एस.पी. की यह सलाह।”

वहीं मायावती के इन ट्वीट्स पर कुछ यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर(@akhtarshahnwazs) ने लिखा, ” बुआ जी आप भी हो क्या यूपी में, मुझे लगा सन्यास ले ली आपने।”

एक अन्य यूजर उज्जवल कांत (@ujjwalkant123) ने लिखा, देर से ही सही लेकिन वाजिब प्रश्न पूछा है आपने।

यह भी पढ़ें :  केडी सिंह बाबू सोसायटी से मिला सम्मान इसलिए मुमताज के लिए है खास 

यह भी पढ़ें :  मुख्तार अंसारी के मुकदमे की सुनवाई से जज ने किया इनकार   

एक दूसरे यूजर वीरेंद्र प्रताप (@Pratap424VP) ने लिखा, ” मैडम आप कभी जमीन पर दिखेंगी। जिस समाज ने आपको उपर बैठाया उसके लिए आपको जमीन पर उतरने में शर्म आती है क्या? हमने तो आपका संघर्ष नही देखा बस सुना है, लेकिन यकीन नही होता।”

इसके अलावा यूजर धरम दास (@das_prajapat) ने लिखा, “ट्वीट कर खानापूर्ति कर ली, इसीलिए पार्टी के हालात दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। ट्विटर से बाहर निकल जमीन पर भी उतरिये वर्ना पार्टी का सिंबल भी नहीं बचेगा। फिर खेलते रहना ट्वीट ट्वीट।”

यह भी पढ़ें :  भारत में कुत्तों का भी बीमा करेगा फ़्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस 

यह भी पढ़ें :  दुनिया की सबसे विध्वंसक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पुतिन के निशाने पर अमरीका

मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण को हटाने को लेकर दिल्ली एमसीडी ने बुल्डोजर की कार्रवाई की थी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने दो हफ्ते के लिए यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com