Saturday - 13 January 2024 - 11:38 AM

INDIA गठबंधन पर को लेकर मायावती अपने जन्मदिन पर कर सकती हैं बड़ा एलान

उत्तर प्रदेश की सियासत में इन दिनों बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के अपने अगले कदम को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं कि क्या वो इंडिया गठबंधन में शामिल होंगी या फिर अकेले ही चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लेंगी. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ये फैसला अब मायावती पर ही छोड़ दिया है. ऐसे में सबकी नजरें 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन पर टिकी है.

माना जा रहा है कि इस दिन वो कोई बड़ा एलान कर सकती हैं और अपनी आगे की रणनीति का खुलासा कर सकती है. कांग्रेस और सपा दोनों ही चाहते हैं कि बीजेपी को हराने के लिए मायावती इंडिया गठबंधन के साथ आएं और सभी बीजेपी विरोधी एकजुट होकर मैदान में उतरें. कांग्रेस तो पहले ही बसपा को लेकर अपनी रुख़ साफ़ कर चुकी है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से भी रास्ते खोल दिए गए हैं. अब आखिरी फैसला मायावती के हाथ में ही है.  

बसपा के आने से यूपी में सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला भी बदल सकता है. कांग्रेस और सपा के कई नेता मायावती को साथ लाना चाहते हैं तो वहीं बसपा नेता भी चाहते हैं कि अगर पार्टी के अस्तित्व को बचाए रखना है तो इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनना चाहिए. खबरों की माने तो अखिलेश यादव ने यूपी में सीट शेयरिंग का फ़ॉर्मूला भी लगभग तैयार कर लिया है. इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती के लिए सीटें छोड़ी गई है. इस फ़ॉर्मूले के मुताबिक़ अगर बसपा गठबंधन में आती है तो सपा 35 सीटों पर, बसपा 30, कांग्रेस 10 और रालोद को 5 सीटें दी जा सकती हैं.

अब सबकी नज़रें मायावती के अगले कदम पर लगी हैं. सोमवार को बसपा सुप्रीमो को जन्मदिन हैं. इस दिन वो दिल्ली आ रही हैं और यहां कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाक़ात कर सकती हैं. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो मायावती अपने अगली रणनीति को एलान भी कर सकती हैं. 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com