Saturday - 3 August 2024 - 9:47 PM

दिल्ली से होगा बसपा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, DBM पर है खास नजर

पॉलीटिकल डेस्क

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती बसपा की बड़ी बैठक कर रही हैं। सूत्रों की माने तो इस दौरान मायावती उम्‍मीदवारों के नाम तय कर सकती हैं। इसके बाद बसपा सुप्रीमो दिल्‍ली में 16 मार्च को उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट कर सकती हैं।

माया-अखिलेश की महारैली

बताया जा रहा है कि मायावती और अखिलेश यादव होली के बाद से संयुक्त रैली शुरू करेगी। यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। लिहाजा अखिलेश और मायावती हर चरण में एक-एक संयुक्त रैलियों को संबोधित कर गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगी। सूत्रों की माने तो दोनों दलों के नेता एक रोड शो भी कर सकते हैं। अखिलेश और मायावती की सात संयुक्त रैलियों का खाका तैयार कर लिया गया है।

सोशल इंजीनियरिंग

अपने कोटे की कुल 38 सीटों में 33 पर बसपा पहले ही प्रभारी घोषित कर चुकी है। मायावती ने सपा से गठबंधन के बाद दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण नेताओं पर खास तरजीही दी है। अभी तक जारी की गई प्रभारियों की लिस्ट में सबसे अधिक ब्राह्मण चेहरे है। साथ ही दलित के अलावा मुस्लिम चेहरों को जगह दी गई है। मायावती लोकसभा चुनाव में सोशल इंजिनियरिंग तहत D+B+M यानी दलित, ब्राह्मण और मुस्लिम चेहरों पर दांव चल सकती हैं। बता दें कि बसपा जिन नेताओं को प्रभारी बनाती है, उन्‍हीं को पार्टी अपना उम्‍मीदवार भी बनाती है।

बहुजन समाज पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट:-

  • सहारनपुर – हाजी फ़ज़लुर्रह्मान
  • बिजनौर – इकबाल ठेकेदार
  • मेरठ – हाजी याकूब कुरैशी
  • धौरहरा – अरशद इलियास सिद्दीकी
  • डुमरियागंज – आफताब आलम
  •  गाजीपुर – अफ़ज़ाल अंसारी
  • भदोही – रंगनाथ मिश्र
  • संतकबीरनगर – भीष्म शंकर उर्फ़ कुशल तिवारी
  • कैसरगंज – संतोष तिवारी
  • अंबेडकरनगर – राकेश पांडेय
  • सीतापुर – नकुल दुबे
  • प्रतापगढ़ – अशोक त्रिपाठी
  • आगरा – मनोज सोनी
  • मिश्रिख(सु) – डॉ नीलू सत्यार्थी (सु)
  • मोहनलालगंज (सु)  – सी एल वर्मा
  • बांसगांव (सु)  – दूधराम
  • नगीना  (सु) -गिरीशचन्द्र जाटव
  • बुलन्दशहर  (सु) – योगेश वर्मा
  • शाहजहांपुर  (सु) – अमर चन्द्र जौहर
  • जालौन  (सु) – अजय सिंह पंकज
  •  लालगंज (सु)- घूराराम
  • घोसी – अतुल राय
  • गौतमबुद्ध नगर – सतबीर नागर
  • अमरोहा-  मलूक नागर
  • अलीगढ़ – अजीत बालियान
  • फर्रुखाबाद – मनोज अग्रवाल
  • हमीरपुर – संजय कुमार साहू
  • देवरिया – विनोद जायसवाल
  • सुल्तानपुर – चन्द्रभद्र सिंह
  • सलेमपुर – R S कुशवाहा
  • अकबरपुर – निशा सचान
  • फतेहपुर – सुखदेव प्रसाद वर्मा
  • बस्ती – राम प्रसाद चौधरी

बसपा की इस संभावित उम्मीदवारों की लिस्‍ट में 6 मुस्लिम, 7 ब्राह्मण,1 क्षत्रिय,1 जाट, 2 गुर्जर,1 भूमिहार, 9 दलित, 3 वैश्य और 4 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। ऐसे में अब सिर्फ श्रावस्ती, जौनपुर, आंवला और मछलीशहर (सु) की सीटें ही शेष हैं।

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com