Tuesday - 29 October 2024 - 9:32 AM

मायावती बोलीं- संत की सरकार में संतों पर खतरा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्‍तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही सियासी गर्मी बढ़ने लगी है। साथ ही सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार को मौन सहमती देने वाली मायावती पिछले कुछ दिनों से लगातार हमलावर हैं।

यह भी पढ़ें : कत्ल के आरोपियों को टिकट देने पर तेजस्वी ने क्या कहा ?

यह भी पढ़ें : इतनी सुस्त गति से क्यों बढ़ रहा RTI कानून का सफर

इतना ही नहीं बढ़ते महिला अपराध और खराब कानून व्‍यवस्‍था को लेकर योगी सरकार पर कटाक्ष करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हो चुकीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को भी दो ट्वीट किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में संत की सरकार में भी संतों पर प्राणघातक हमला हो रहा है। यह ठीक नहीं है।

मायावती ने गोंडा में शनिवार देर रात पुजारी पर जानलेवा हमले के प्रकरण पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इससे खराब बात के साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति और क्या हो सकती है कि प्रदेश में संत योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी संत सुरक्षित नहीं है। यह तो बेहद ही शर्मनाक स्थिति है।

यह भी पढ़ें :  पिता के गुजरने से चिराग का ये दांव पड़ा फीका

यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान के निधन से बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा

बसपा मुखिया ने उत्तर प्रदेश सरकार से पुजारी पर प्राणघातक हमले के इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा घटना से जुड़े भू-माफिया की सम्पत्ति जब्त करने की मांग की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को टवी्ट किया, यूपी के गोंडा जिले में मंदिर के पुजारी पर भू- माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने के इरादे से किया गया जानलेवा हमला अति-शर्मनाक है।

मायावती ने कहा कि राजस्थान की तरह गोंडा जिले में मंदिर के पुजारी पर भू- माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने के इरादे से हमला किया गया। यूपी की सरकार मामले में सभी पहलुओं का गंभीरता से संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे तथा साधू-संतों की सुरक्षा भी बढ़ायी जाये। इसके साथ ही लखनऊ के ट्रामा सेंटर में पुजारी का बेहतर इलाज भी कराया जाए।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गोंडा में तिर्रेमनोरमा स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास पर हुए हमले के मामले में एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने इटियाथोक के एसओ संदीप सिंह को लाइन हाज़िर कर दिया है। धानेपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार दूबे को इटियाथोक का एसओ बनाया गया है।

बता दें कि मंदिर के महंत सीताराम दास व एसओ इटियाथोक संदीप सिंह के बीच एक माह पूर्व हुए बातचीत के वायरल आडियो से पुलिस सवालों में घिर गयी थी। इसमें एक माह पहले बमबाजी की घटना का जिक्र करने के साथ ही मंदिर से सुरक्षा हटाने की भी शिकायत की गई है। पूर्व सांसद रामविलास वेदांती ने रात में तिर्रेमनोरमा मनोरमा स्थित मंदिर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com