Wednesday - 10 January 2024 - 4:51 AM

आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा कर्मियों की कई मांगें पूरी होंगी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसियेशन ने अपनी तमाम समस्याओं के सम्बन्ध में आंतरिक लेखा परीक्षा विभाग के निदेशक से मुलाक़ात की. इस बैठक में दोनों पक्षों में हुए विचार-विमर्श के बाद कई मुद्दों पर सहमति बन गई है.

उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर निदेशक आन्तरिक लेखा परीक्षा हौसिला प्रसाद वर्मा के साथ हुई बैठक में लेखाकर्मिकों के ग्रेड वेतन उच्चीकरण, कैडर पुनर्गठन, एसीपी की स्वीकृति, ज्येष्ठता सूची का निर्गमन, परीक्षा प्रणाली के संबंध में जारी निर्देशों को समाप्त कराना, कार्मिकों के लिए उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, अवकाश एवं भवन निर्माण अग्रिम की स्वीकृति हेतु नीति निर्धारित करने एवम रिक्त पदों को सीधी भर्ती/ पदोन्नति से भरने आदि के सम्बंध में विचार विमर्श के उपरांत कार्रवाई की सहमति बन गई है.

इस अवसर पर निदेशक ने लेखा संघ को आश्वस्त किया कि जो मांगें संघ की शासन स्तर से सम्बंधित हैं, उन्हें विभाग के अभिमत के साथ शासन को भेजकर निस्तारित कराया जाएगा. इसके अलावा जो निदेशालय स्तर से सम्बंधित हैं उनके संबंध में निदेशालय स्तर से तत्काल आदेश जारी किए जाएंगे.

बैठक में अपर निदेशक साजिद आजमी, निदेशालय के सहायक लेखाधिकारी तथा संघ की ओर से प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश मिश्रा, महामंत्री संजय यादव, सयुंक्त मंत्री पुनीत वर्मा, हीरालाल एवं कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : बचपन की सगाई तोड़ने पर हुआ खूनी संघर्ष, तीन की मौत

यह भी पढ़ें : केशव प्रसाद मौर्या की आमदनी बढ़ती गई लेकिन सम्पत्ति घटती गई

यह भी पढ़ें : वादाखिलाफी से नाराज़ किसान जनता से कहेंगे सिखाओ सरकार को सबक

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com