Sunday - 7 January 2024 - 5:54 AM

अमेरिका सहित कई देशों ने तोड़ा रूस से रिश्ता

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. यूक्रेन पर हमले के दोषी रूस के खिलाफ अमेरिका ने कड़ी कार्रवाई की है. अमेरिका ने सोमवार को न सिर्फ रूस पर कड़े प्रतिबन्ध लगाये हैं बल्कि रूसी सेंट्रल बैंक को प्रतिबंधित करने के साथ ही बेलारूस में अपना दूतावास भी बंद कर दिया है. अमेरिका ने रूस में अमरीकी दूतावास से गैर ज़रूरी कर्मचारियों को वापस अमेरिका आने के लिए कहा है.

अमेरिका के बाद जर्मनी, फ़्रांस, ब्रिटेन, इटली, जापान और यूरोपीय संघ ने भी रूस के सेन्ट्रल बैंक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. बाइडन प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि इससे रूस की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा. रूस को अरबों डालर का नुक्सान उठाना पड़ेगा.

इसके अलावा कई ऐसे देश हैं जिन्होंने रूस से आने वाली वस्तुओं को न खरीदने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने अपने पास मौजूद रूसी सामग्री को अपने स्टोर की अलमारियों से हटा दिया है. अमेरिका ने ऐसी दुकानों की पहचान करने का आदेश दिया है जहाँ पर रूस की बनी चीज़ें बिकती हैं. अमेरिका ने कहा है कि हम यूक्रेन के लिए एकजुट हैं और उस पर हमला करने वाले रूस के साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रो. रामगोपाल ने कहा, बीजेपी के खिलाफ जनाक्रोश समाजवादी पार्टी को जनादेश दिलाएगा

यह भी पढ़ें : स्ट्रांग रूम परिसर में घुस रही मजिस्ट्रेट की जीप से मिला छेनी, हथौड़ी और प्लास

यह भी पढ़ें : रूसी सैनिकों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं यूक्रेन के नागरिक

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन की जंग का असर पहुँचने वाला है आपके किचेन तक

यह भी पढ़ें : अचानक मंडप से गायब हो गया दूल्हा, तीन घंटे बाद लौटा तो…

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com