Friday - 19 January 2024 - 8:27 PM

बीएसपी की नई सूची में कई ‘बड़े’ दागदार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चौथी और अंतिम सूची जारी की। इसके तहत पार्टी ने 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

बीएसपी की इस अंतिम सूची को देखने से यह साफ है कि पार्टी ने जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्येक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। इन 16 नामों के साथ पार्टी अब यूपी में सभी 38 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जिनमे कई बड़े दागदार उम्मीदवार शामिल है।

बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए बीएसपी की तरफ से जारी इस सूची में गाजीपुर सीट से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी का भी नाम है। वहीं सुलतानपुर से चंद्रभद्र सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़ से अशोक कुमार त्रिपाठी मैदान में हैं। पार्टी ने देवरिया से बिनोद कुमार जायसवाल पर दांव चला है तो सलेमपुर में आरएस कुशवाहा को टिकट थमाया है। गाजीपुर से अफजाल अंसारी तो भदोही से रंगनाथ मिश्र मैदान में हैं।

तीसरी सूची में 5 नाम आए थे सामने

पार्टी ने इससे पहले तीसरी सूची में पांच नाम घोषित किए थे। इसके तहत बीएसपी ने धौरहरा से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज (अनुसूचित जाति) से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज से चंद्रदेव राम यादव को चुनावी मैदान में उतारा था।

38 सीटों पर लड़ रही बीएसपी

बता दें कि कि यूपी में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन के तहत हुए सीटों के समझौते में बीएसपी को 38 सीटें, एसपी को 37 सीटें और तीन सीटों आरएलडी को मिली हैं। रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com