Monday - 28 October 2024 - 4:41 PM

ख़ुल गया राज ! ‘PM MODI’ फिल्म में कौन बनेगा अमित शाह

मुम्बई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की भूमिका बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी निभाएंगे। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय मोदी की भूमिका में दिखेंगे। अमित शाह की भूमिका मिलना मनोज के लिए बहुत बड़ा अवसर है।

उत्साहित होकर वह कहते हैं ‘मुझे लगता है कि यह मेरे लिए शानदार अवसर है कि मैं अमित शाह की भूमिका निभा रहा हूं।जब संदीप सिंह ने मुझे इस भूमिका के लिए फोन किया तो मैंने तुरंत हां कह दिया। यह फिल्म की महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। 

वहीं फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, ‘यह फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में से एक है और इसे मनोज जोशी से बेहतर कोई नहीं कर सकता। वह सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार है।’

फिल्म में जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, बोमन ईरानी, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, दर्शन कुमार, अक्षत आर. सलूजा, अंजन श्रीवास्तव, राजेंद्र गुप्ता और यतिन कार्येकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ का फस्र्ट लुक पोस्टर 7 जनवरी को जारी किया गया था। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ ‘ को ‘सरबजीत’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी बायोपिक बना चुके ओमंग कुमार भी डायरेक्ट कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर डिटेल्स जारी की थी, और फिल्म को लेकर जबरदस्त सुगबुगाहट पैदा हो गई थी। फिल्म के पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। पोस्टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया। फिल्म की टैगलाइन है: ‘देशभक्ति ही मेरी शक्ति है।’https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com