Tuesday - 29 October 2024 - 9:33 AM

टिकट नहीं मिला तो कर ली खुदकुशी, इस पार्टी प्रमुख पर लगा आरोप

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यापारी ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली है और अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ गया है जिसमें उसने लिखा है कि 2022 विधानसभा चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने की वजह से वह यह कदम उठा रहा है।

कथित तौर पर सुसाइड नोट में व्यापारी मुन्नू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बसपा अध्यक्ष मायावती उन्हें चुनाव लड़ने का टिकट देने के लिए दो करोड़ रुपये की मांग कर रही थीं। चूंकि वह इतनी बड़ी रकम देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन आने तक ना करें कोई विवाद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि वे पता लगा रहे हैं और जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इस बीच, BSP के जिला समन्वयक गुड्डू राम ने कहा कि व्यापारी का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और कथित सुसाइड नोट का उद्देश्य पार्टी को केवल बदनाम करना है।

हालांकि, व्यापारी के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि वह पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते थे और उन्होंने दावा किया था कि बसपा सुप्रीमो उन्हें चुनाव में टिकट देंगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। UP चुनाव के परिणाम भविष्य में प्रधानमंत्री के चुनाव में बहुत महत्व रखते हैं। इसीलिए अब राजनीतिक दलों ने आने वाले इन चुनावों को लेकर कमर कस ली है। सभी दलों ने चुनावों के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। चुनावों की रणनीति बनाने में BSP भी पीछे नहीं है। बसपा प्रमुख मायावती ने जिलों में नए कार्यकारी नेताओं को नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी : शहादत के 36 साल

यह भी पढ़ें : देश की पहली सी-प्लेन सेवा शुरू, जाने क्‍या है खास

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com